Advertisement
trendingPhotos/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2276438
photoDetails0hindi

लोकसभा चुनाव के नतीजों से पहले जानें ज्योतिषियों ने किस पार्टी को दी कितनी सीटें ?

  देश में 7 चरणों में हुए लोकसभा चुनाव संपन्न हो चुके हैं. किस राज्य में किस पार्टी को कितनी सीटे मिलेंगी इस पर एग्जिट पोल भी आ चुका है. बस अब 4 जून को नतीजों का इंतजार है.

कांग्रेस को कितनी सीट

1/11
कांग्रेस को कितनी सीट

देश की दूसरी प्रमुख पार्टी कांग्रेस की बात करें तो कांग्रेस को 50-60 सीटें मिल सकती है और इंडिया गठबंधन 163 से 180 के बीच सीटें मिलने की भविष्यवाणी की जा रही है.

भाजपा पर ज्योतिषियों का दावा

2/11
भाजपा पर ज्योतिषियों का दावा

ज्यादातर ज्योतिषियों का कहना है कि भारतीय जनता पार्टी को 322 से 350 के बीच सीटें मिलेंगी वहीं एनडीए की बात करें तो 355 से 405 सीटें मिल सकती हैं.

ज्योतिषाचार्य संत बेत्रा अशोक

3/11
ज्योतिषाचार्य संत बेत्रा अशोक

ज्योतिषाचार्य संत बेत्रा अशोक ने अपनी भविष्यवाणी में एनडीए को 418 प्लस माइनस 5 बताया है.

ज्योतिषी नरसिम्हा राव

4/11
ज्योतिषी नरसिम्हा राव

ज्योतिषी नरसिम्हा राव के अनुसार नरेंद्री मोदी की कुंडली में प्रबल राजयोग है और इस बार वो प्रचंड बहुमत से सत्ता में आ रहे हैं.

ज्योतिषाचार्य पवन सिन्हा

5/11
ज्योतिषाचार्य पवन सिन्हा

ज्योतिषाचार्य पवन सिन्हा के मानें तो एनडीए गठबंधन की जीत होगी और उन्हें 375 से 400 के आसपास सीटें मिलेंगी. 

ज्योतिषी अरविंद त्रिपाठी

6/11
ज्योतिषी अरविंद त्रिपाठी

ज्योतिष अरविंद त्रिपाठी ने अपनी गणना में बताया है कि पीएम मोदी पुराने रिकार्ड तोड़ते हुए तीसरी बार पीएम बनेंगे.

 

ज्योतिषी शिवनाजी और निधिजी

7/11
ज्योतिषी शिवनाजी और निधिजी

शिवनाजी और निधिजी का कहना है कि पीएम मोदी की कुंडली में मंगल बलवान है इसलिए 2024 में उनकी पार्टी की प्रचंड जीत होगी.

 

ज्योतिषी संदीप कोचर

8/11
ज्योतिषी संदीप कोचर

मुंबई के बड़े ज्योतिषी संदीप कोचर ने नरेंद्र मोदी की कुंडली में मंगल और बृहस्पति का संयोग देखा है जो इस साल उत्तम फल देने वाला है. 

कनिपय्यूर नारायणन नंबूदरीपाद

9/11
कनिपय्यूर नारायणन नंबूदरीपाद

ज्योतिषी कनिपय्यूर नारायणन नंबूदरीपाद कहते हैं कि मोदी और भाजपा पहले से ज्यादातर ताकतवर हो रहे हैं और साल 2024 में उनकी जीत पक्की है.

ज्योतिषाचार्य विभोर इंदुसुत

10/11
ज्योतिषाचार्य विभोर इंदुसुत

ज्योतिषाचार्य विभोर इंदुसुत की मानों तो भाजपा इस चुनाव में 300 से 320 के बीच सीटें प्राप्त करेगी और सहयोगी दलों के साथ तीसरी बार सत्ता में आएगी. 

DISCLAIMER

11/11
DISCLAIMER

खबर में दी गई जानकारी विभिन्न स्रोतों से एकत्रित की गई है और ज्योतिषीय मान्यताओं पर आधारित है.  ZEE UP/UK इसकी प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता.