बांके बिहारी मंदिर सोमवार 19 अक्टूबर से श्रद्धालुओं के लिए एक बार फिर बंद हो जाएगा. मंदिर खोलने के दौरान कोरोना की गाइडलाइंस का पालन नहीं हुआ.
मंदिर खुलते ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ बांके बिहारी के दर्शनों के लिए उमड़ी. भारी अव्यवस्था के बीच मंदिर को दोबारा बंद करने का फैसला लिया गया.
वृंदावन के प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर के कपाट करीब 6 महीने 25 दिन बाद 17 अक्टूबर को श्रद्धालुओं के लिए खोले गए थे.
मंदिर खुलते ही श्रद्धालुओं का सैलाब बांके बिहारी के दर्शन के लिए उमड़ पड़ा. इस दौरान कोविड-19 की गाइडलाइंस की भी जमकर धज्जियां उड़ाई गईं.
पुलिस ने अव्यवस्था के लिए मंदिर प्रबंधन को जिम्मेदार ठहराया. मंदिर प्रबंधन के मुताबिक नवरात्र का पहला दिन था, जिस वजह से भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी.
मंदिर प्रबंधन ने बताया कि मंदिर परिसर में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के बाद ही प्रवेश मिलता है, लेकिन ऑनलाइन प्रणाली में दिक्क्त आने की वजह से ये परेशानी हुई, जैसे ही व्यवस्था ठीक होगी मंदिर फिर से खोला जाएगा.