Advertisement
trendingPhotos/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2178653
photoDetails0hindi

Mukhtar Ansari Biography: स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के अंसारी परिवार के घर कैसे पनपा माफिया डॉन का साम्राज्य

मुख्‍तार अंसारी की गुरुवार को हार्ट अटैक से मौत हो गई. बांदा जेल में अचानक तबीयत‍ बिगड़ने पर उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था. इलाज के दौरान मुख्‍तार ने दम तोड़ दिया.

जन्‍म

1/10
जन्‍म

पूर्वांचल के डॉन मुख्‍तार अंसारी का जन्‍म गाजीपुर के मोहम्‍मदाबाद में 3 जून 1963 को हुआ था. 

 

माता-पिता

2/10
माता-पिता

मुख्‍तार के पिता का नाम सुबहानउल्‍लाह और माता का नाम बेगम राबिया था. 

प्रतिष्ठित परिवार

3/10
प्रतिष्ठित परिवार

गाजीपुर में मुख्तार अंसारी के परिवार की पहचान एक प्रतिष्ठित राजनीतिक खानदान की है.

 

दादा

4/10
दादा

बताया गया कि मुख्‍तार अंसारी के दादा डॉक्टर मुख्‍तार अहमद अंसारी स्वतंत्रता सेनानी थे. 

 

गांधी जी के साथ काम किया

5/10
गांधी जी के साथ काम किया

मुख्‍तार के दादा गांधी जी के साथ काम किया. साथ ही वह 1926-27 में कांग्रेस के अध्यक्ष भी रहे. 

नाना

6/10
नाना

वहीं, मुख्‍तार अंसारी के नाना ब्रिगेडियर मोहम्मद उस्मान को 1947 की लड़ाई में शहादत के लिए महावीर चक्र से सम्‍मानित किया गया था. 

चाचा

7/10
चाचा

बताया जाता है कि भारत के पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी रिश्ते में मुख्‍तार अंसारी के चाचा लगते थे. 

 

तीन भाई

8/10
तीन भाई

मुख्‍तार अंसारी तीन भाइयों में सबसे छोटा है. उसकी पत्‍नी का नाम अफशां अंसारी है. मुख्‍तार के दो बेटे अब्‍बास अंसारी व उमर अंसारी हैं.

ऐसे बना डॉन

9/10
ऐसे बना डॉन

पूर्वांचल के वाराणसी, गाजीपुर, बल‍िया, जौनपुर और मऊ में एक समय मुख्‍तार अंसारी की तूती बोलती थी. 

 

सरकारी ठेकों पर दबदबा

10/10
सरकारी ठेकों पर दबदबा

रेलवे, शराब और दूसरे सरकारी ठेके हासिल करने की रेस में मुख्‍तार अंसारी पूर्वांचल का सबसे बड़ा डॉन बन गया.