Advertisement
trendingPhotos/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2432472
photoDetails0hindi

24 लाख तक कीमत... 50 हजार रुपये किलो घी, जानें कैसी होती है पुंगनुर नस्ल की गाय, जिसे पीएम मोदी ने पाला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल 17 सितंबर को अपना 74वां जन्‍मदिन मनाने जा रहे हैं. पीएम मोदी का गौप्रेम किसी से छिपा नहीं है. इन दिनों सोशल मीडिया पर पीएम मोदी की एक बछड़े के साथ तस्‍वीरें वायरल हो रही हैं. इसमें पीएम मोदी गाय के बछड़े को दुलार करते हुए दिख रहे हैं. 

पीएम मोदी का गौप्रेम

1/12
पीएम मोदी का गौप्रेम

दरअसल, पीएम मोदी अपने सरकारी आवास पर बेहद खास ब्रीड (पुंगनूर नस्ल) की गाय पाली हुई है. अक्‍सर उनके साथ तस्‍वीरें साझा करते रहते हैं. 

बछड़े संग वीडियो

2/12
बछड़े संग वीडियो

पिछले दिनों पुंगनूर नस्ल की गाय ने एक बछड़े को जन्म दिया. इसके बाद पीएम मोदी ने पुंगनूर के साथ एक वीडियो भी शेयर कर दिया. 

पीएम मोदी ने क्‍या लिखा

3/12
पीएम मोदी ने क्‍या लिखा

पीएम मोदी ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “हमारे शास्त्रों में कहा गया है –गाव: सर्वसुख प्रदा:, लोक कल्याण मार्ग पर प्रधानमंत्री आवास परिवार में एक नए सदस्य का शुभ आगमन हुआ है. 

दीपज्‍योति नाम रखा

4/12
दीपज्‍योति नाम रखा

पीएम मोदी ने आगे लिखा, प्रधानमंत्री आवास में प्रिय गौ माता ने एक नव वत्सा को जन्म दिया है, जिसके मस्तक पर ज्योति का चिह्न है. इसलिए, मैंने इसका नाम ‘दीपज्योति’ रखा है.

 

इंटरनेट पर सर्च कर रहे लोग

5/12
इंटरनेट पर सर्च कर रहे लोग

इसके बाद लोग इंटरनेट पर पुंगनूर नस्ल के बारे में सर्च करने लगे. तो आइये जानते हैं गाय की बेहद खास पुंगनूर नस्ल के बारे में. 

पशुपालक हो सकते हैं मालामाल

6/12
पशुपालक हो सकते हैं मालामाल

उत्‍तर प्रदेश के पशुपालक को यह दो फीट की गाय लखपति बना सकती है. इस गाय के दूध से तैयार घी बेहद कीमती बिकता है. बाजार में इस घी की कीमत 50 हजार रुपये प्रति किलो है.  

दूध की कीमत

7/12
दूध की कीमत

वहीं, पुंगनुर गाय के दूध की कीमत की बात करें तो यह 1000 रुपये प्रति लीटर बिकता है. इसके दूध से तैयार छाछ और दही भी महंगी बिकती है.  

बाजार में गाय की कीमत

8/12
बाजार में गाय की कीमत

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पुंगनूर गाय की कीमत बाजार में करीब 2 लाख रुपये से लेकर 24 लाख रुपये तक है. 

औषधीय गुण मौजूद

9/12
औषधीय गुण मौजूद

कहा जाता है कि इस गाय के दूध में कई औषधीय गुण होते हैं, जो तमाम बीमारियों को खत्म करने में मददगार साबित होते हैं.

कितना देती है दूध

10/12
कितना देती है दूध

पुंगनूर गाय 5 किलो चारा खाकर एक बार में 3 किलो तक दूध दे सकती है, जो एक परिवार के लिए काफी होता है.

कितनी ऊंचाई

11/12
कितनी ऊंचाई

पुंगनूर गाय की ऊंचाई 70 से 90 सेंटीमीटर होती है. गाय बहुत ही छोटी है होती है लेकिन इसका वजन 100 से 200 किलो तक होता है.

फसलों में छिड़काव करें

12/12
फसलों में छिड़काव करें

मीडिया रिपेार्ट के मुताबिक, पुंगनूर गाय के मूत्र में एंटी बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं, जिसका इस्तेमाल किसान फसलों पर छिड़काव के लिए भी कर सकते हैं.