नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक असाधारण नेता, एक बेहतर वक्ता और अपनी कार्यशैली के लिए जाने जाते हैं, लेकिन इसके अलावा प्रधानमंत्री अपने असाधारण स्टाइल स्टेटमेंट्स के लिए भी जाने जाते हैं. देश हो या विदेश, पीएम मोदी ने अपने स्टाइलिश और ट्रेंडी एथनिक वॉर्डरोब के साथ हर किसी को प्रभावित किया है. वहीं देश के 72वें गणतंत्र दिवस समारोह में भी उनके सूट, खासकर उनकी पगड़ी लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गई है. उन्होंने इस बार गुजरात के जामनगर की खास पगड़ी पहनी है.
प्रधानमंत्री के रूप में जब पहली बार नरेंद्र मोदी गणतंत्र दिवस के परेड में शामिल हुए थे तब लोगों की निगाहें उनके ड्रेस पर ही टिकी थीं. इस मौके पर उन्होंने एक सफेद शर्ट के ऊपर ग्रे सफारी सूट पहना था, जिसको मल्टीकलर पगड़ी, ब्लैक लेदर जूते और सन ग्लासेज के साथ पेयर किया था. वेस्टर्न और इंडियन कल्चर के समावेश के साथ पीएम काफी स्टाइलिश दिख रहे थे.
पीएम नरेंद्र मोदी ने गणतंत्र दिवस 2016 की परेड में मैड्रेन कॉलर के साथ स्टाइलिश, डार्क बेज कलर का सफारी सूट पहना था. इस पर उनकी पीली पगड़ी और काले चमड़े के जूतों ने इस पहनावे पर चार चांद लगा दिया था. बड़े-बड़े फैशन डिजाइनर भी उनके स्टाइल सेंस के मुरीद हो गए थे.
साल 2017 में पीएम मोदी ने गुलाबी रंग की पगड़ी चुनी थी, जिसमें एक बॉर्डर के साथ सिल्वर कलर की प्रिंटिंग थी. इसके साथ ही मोदी ने सफेद कुर्ता-पायजामा सेट के साथ सफेद पोलका डॉट्स वाली ब्लैक डिजाइनर नेहरू जैकेट पहन रखी थी. उन्होंने अपने इस लुक को एक जोड़ी जूते के साथ पूरा किया. उनके इस पहनावे ने लोगों का दिल जीत लिया था.
साल 2018 के गणतंत्र दिवस के दौरान पीएम मोदी ने मल्टीकलर पगड़ी पहनी थी. उनका पॉकेट सक्वायर भी मल्टीकलर था. मोदी ने उस साल क्रीम कलर का कुर्ता और काले रंग की बंद गला जैकेट पहनी थी. जिसको काले लेदर के फुटवियर के साथ पेयर किया था. इस तरह से उन्होंने गणतंत्र दिवस के मौके पर अपने Traditional लुक को पूरा किया था.
70वें गणतंत्र दिवस के मौके पर पीएम मोदी ने स्लीवलेस नेहरू जैकेट और सफेद कुर्ता-पायजामा पहना हुआ था. इसके साथ उन्होंने लाल और नारंगी रंग की पगड़ी, काले रंग के स्लिप-ऑन की जोड़ी के साथ अपना रिच स्टाइल स्टेटमेंट दिया.
पीएम नरेंद्र मोदी ने गणतंत्र दिवस और स्वतंत्रता दिवस पर साफा बांधने की अपनी परंपरा को बरकरार रखते हुए 26 जनवरी 2020 के गणतंत्र दिवस पर केसरिया रंग का बंधेज का साफा चुना था. जिसे उन्होंने ग्रे कलर की नेहरू जैकेट और सफेद शर्ट के साथ पहनकर लुक पूरा किया था.