विधानसभा चुनाव को लेकर कर्नाटक पहुंचे समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव
पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार के लिए तीन दिवसीय दौरे पर कर्नाटक पहुंचे अखिलेश यादव
5 मई से 7 मई तक कर्नाटक में ही रहेंगे अखिलेश. कर्नाटक विधानसभा में चुनाव के लिए 10 मई को वोट डाले जायेंगे
समाजवादी पार्टी ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव में अपने 14 प्रत्याशी उतारे हैं.
अखिलेश ने चुनावी दौरे के पहले सपा के समर्थन में गुलबर्गा और अफजलपुर विधानसभा क्षेत्रों में सभा कर जिताने की अपील की.
चुनावी दौरे के दूसरे दिन अखिलेश यादव ने विधान सभा क्षेत्रों में रोड शो के साथ पार्टी के नेताओं के साथ बैठक की
भाजपा पर वार करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा की गलत नीतियों और भ्रष्टाचार ने प्रदेश और देश को तबाह कर दिया है.
कर्नाटक में विकास की राजनीति को आगे ले जाने की बात कहते हुए अखिलेश ने समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को जीत दिलाने की बात कही है.