Advertisement
trendingPhotos/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2377278
photoDetails0hindi

सपा ने चला फूलन देवी कार्ड, अयोध्या रेप केस से उपजी निषाद समाज की नाराजगी दूर करने का दांव

यूपी में समाजवादी पार्टी ब्राह्मणों के बाद अब निषादों को मनाने में जुट गई है. सपा अध्‍यक्ष अखिलेश यादव ने पूर्व सांसद फूलन देवी की जयंती मनाने का ऐलान किया है. सपा अध्‍यक्ष अखिलेश यादव फूलन देवी की जयंती मनाकर निषाद समाज की नाराजगी दूर करने की कोशिश कर रहे हैं.

कौन थी फूलन देवी?

1/12
कौन थी फूलन देवी?

फूलन देवी का जन्‍म 10 अगस्त 1963 को यूपी के जालौन के घूरा का पुरवा में मल्‍लाह परिवार में हुआ था. बचपन में संपत्ति को लेकर हुए पारिवारिक विवाद ने फूलन देवी को ‘दस्यु रानी’बनने को मजबूर कर दिया. 

बचपन में ही कर दी गई थी शादी

2/12
बचपन में ही कर दी गई थी शादी

कहा जाता है कि फूलन देवी की शादी 10 साल की उम्र में ही कर दी गई थी, वह भी 30 साल उम्रदराज लड़के से. इसके बाद उसके चाचा ने सारी जमीन हड़प ली. 

मायके लौटी

3/12
मायके लौटी

शादी के बाद जब फूलन देवी की सेहत खराब हुई तो वो मायके लौट आई. वहीं, उसके पति ने दूसरी शादी कर ली. इसके बाद चाचा से बदला लेने का सोचा. 

20 साल की उम्र में शादी

4/12
20 साल की उम्र में शादी

20 साल की उम्र में ही फूलन देवी को अगवा कर उसका बालात्‍कार किया गया. इसके बाद फूलन देवी ने हथियार उठाने का फैसला कर लिया और डाकुओं के गिरोह में शामिल हो गई. 

ससुराल वालों ने घर से निकाला

5/12
ससुराल वालों ने घर से निकाला

फूलन देवी जब अपने पति के गांव पहुंची तो उसे घर से निकाल दिया गया. लोगों ने चाकू से हमला कर उसे सड़क किनारे फेंक दिया. इसके बाद ही फूलन देवी ने ऐलान किया कि आज से कोई बूढ़ा किसी जवान लड़की से शादी नहीं करेगा. 

सरदार का फूलन देवी पर आ गया था दिल

6/12
सरदार का फूलन देवी पर आ गया था दिल

इस दौरान गिरोह के सरदार बाबू गुज्‍जर का दिल फूलन देवी पर आ गया. एक दिन सरकार ने फूलन देवी के साथ जबरदस्‍ती करने की कोशिश की. जिसके बाद विक्रम के डाकू ने उसकी हत्‍या कर दी. 

 

बंद कमरे में भूखा प्‍यासा रखा गया

7/12
बंद कमरे में भूखा प्‍यासा रखा गया

बाद में विक्रम सिंह की हत्‍या कर फूलन देवी को बंदी बनाकर भूखा प्‍यासा रखा गया. बेहमई में फूलन देवी से बदमाशों ने बारी-बारी से गैंगरेप किया. 

21 लोगों को गोलियों से भून दिया था

8/12
21 लोगों को गोलियों से भून दिया था

14 फरवरी 1981 को फूलन देवी ने बेहमई गांव में ठाकुर जाति के 21 लोगों को एक लाइन में खड़ाकर गोलियों से भून दिया था. फूलन देवी की मौत के 43 साल बाद कोर्ट ने दोषी ठहराया था. 

फूलन देवी की जयंती मनाने का ऐलान

9/12
फूलन देवी की जयंती मनाने का ऐलान

अब 10 अगस्‍त को सपा ने फूलन देवी की जयंती मनाने का ऐलान किया है. सपा अध्‍यक्ष ने पिछड़ा वर्ग के पदाधिकारियों को जयंती समारोह में शामिल होने को कहा है. 

निषाद समाज को मनाने में जुटे

10/12
निषाद समाज को मनाने में जुटे

अखिलेश यादव फूलन देवी की जयंती बनाकर निषाद समाज में सेंघ लगाना चाहते हैं. यूपी में 10 सीटों पर उपचुनाव होना है. इससे पहले सपा निषाद समाज को अपने खेमे में लाकर बीजेपी को एक बार फ‍िर से झटका देने की योजना बना रही है. 

 

निषाद समाज में खासी नाराजगी

11/12
निषाद समाज में खासी नाराजगी

अयोध्‍या में निषाद समाज की नाबालिग से रेप मामले में सपा नेता मोइन खान को आरोपी बनाया गया है. अखिलेश यादव के डीएनए टेस्‍ट की मांग पर निषाद समाज नाराज चल रहा है. 

हरिशंकर तिवारी की जयंती मनाने का ऐलान

12/12
हरिशंकर तिवारी की जयंती मनाने का ऐलान

अब फूलन देवी की जयंती मनाकर सपा ने बड़ा सियासी चाल चला है. इससे पहले अखिलेश यादव स्‍व. हरिशंकर तिवारी की जयंती में शामिल होने के लिए उनके पैतृक गांव जाने का ऐलान किया था.