Advertisement
trendingPhotos/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2338769
photoDetails0hindi

मानसून में घूमने का है मन तो यूपी की ये जगह बेस्ट, मिर्जापुर से चित्रकूट तक दिखेंगे शानदार नजारे

मानसून के सीजन में अगर आप भी घूमने का प्लान बना रहे हैं तो उत्तर प्रदेश में कई ऐसी जगह हैं, जहां ट्रिप का प्लान कर सकते हैं. आज हम आपको ऐसी ही टूरिस्ट प्लेस के बारे में बताएंगे. जहां के शानदार नजारे आपका मन मोह लेंगे.   

यूपी घूमने की जगह

1/10
यूपी घूमने की जगह

यूपी में झमाझम बारिश जारी है. क्या आप भी इस सुहावने मौसम का भरपूर मजा उठाना चाहते हैं. 

 

मॉनसून में कहां घूमें

2/10
मॉनसून में कहां घूमें

अगर हां तो आज हम आपको यूपी की ऐसी ही शानदार जगहों के बारे में बताएंगे, जो आपका मन मोह लेंगी. 

 

टूरिस्ट प्लेस

3/10
टूरिस्ट प्लेस

मॉनसून में इन जगहों का मौसम और भी खुशनुमा हो जाता है. आइए जानते हैं, इस लिस्ट में कौन-कौन से प्लेस शामिल हैं.

 

आगरा

4/10
आगरा

मानसून के सीजन में आगरा की ट्रिप का मजा डबल हो सकता है. इस मौसम में ताज की खूबसूरती के साथ अंगूरी बाग, आगरा किला जैसी जगहों को विजिट कर सकते हैं.  

 

वाराणसी

5/10
वाराणसी

वाराणसी एक ऐसी जगह है, जहां हर मौसम में घूमना शानदार अनुभव देता है. लेकिन मानसून के सीजन में गंगा किनारे का दृश्य और भी सुंदर दिखाई देता है. आप नाव से सैर का लुत्फ ले सकते हैं.  

 

कुशीनगर

6/10
कुशीनगर

मानसून में प्राचीनतम शहरों में से एक कुशीनगर को भी मानसून में घूम सकते हैं. बौद्ध मंदिर का दीदार करने दुनियाभर से सैलानी आते हैं. 

 

सोनभद्र

7/10
सोनभद्र

बात जब यूपी में घूमने की बेस्ट जगहों की आती है तो सोनभद्र का नाम टॉप टूरिस्ट में शुमार रहता है. मॉनसून में भी आप यहां के अगोरी किला, धंधरौल बांध, रेणुकेश्वर महा मंदिर घूमने के लिए जा सकते हैं. 

 

प्रयागराज

8/10
प्रयागराज

गंगा, यमुना और सरस्वती के संगम की स्थली प्रयागराज की गिनती पवित्र स्थानों में होती है. यहां सूर्योदय से लेकर सूर्यास्त का नजारा देखने लायक बनता है. इसके अलावा आप नौका विहार का भी आनंद ले सकते हैं. 

 

मोती झील

9/10
मोती झील

बारिश के मौसम में झील की सुंदरता में चार चांद लग जाते हैं. आप ऐसे मौसम में कानपुर की मोतीझील की सैर भी कर सकते हैं.

 

चित्रकूट

10/10
चित्रकूट

धार्मिक दृष्टि से चित्रकूट का अलग महत्व है. मानसून सीजन में भी आप यहां विजिट कर सकते हैं. यहां की प्राकृतिक सुंदरता और पहाड़ बरसात में आपका मन मोह लेंगे.