CM Yogi: `बंटेंगे तो कटेंगे` के संदेश का कमाल, यूपी से महाराष्ट्र तक दिखा नारे का असर, विपक्ष धड़ाम

यूपी में उपचुनाव के नतीजे आने लगे हैं. महाराष्‍ट्र में बीजेपी ने शानदार प्रदर्शन किया है. यूपी उपचुनाव में भी बीजेपी वापसी करती दिख रही है. सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने महाराष्‍ट्र विधानसभा चुनाव में ताबड़तोड़ रैलियां कीं. पूरे चुनाव में सीएम योगी का एक नारा हावी रहा. सीएम योगी का `बंटेंगे तो कटेंगे` का नारा सुपरहिट रहा.

अमितेश पांडेय Nov 23, 2024, 11:16 AM IST
1/12

कहां दिया कटेंगे तो बंटेंगे का नारा?

पिछले एक-डेढ़ महीने से सियासत की धुरी बने ‘कटेंगे तो बटेंगे..’ नारे की सबसे खास बात यह है कि इसका इजाद एक गैर राजनीतिक कार्यक्रम में हुआ. 

2/12

बंटेंगे तो कटेंगे नारे

बता दें कि 26 अगस्त को आगरा में दुर्गादास राठौर की प्रतिमा का अनावरण कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए थे. 

 

3/12

...तो एक रहेंगे नेक

इस दौरान सीएम योगी ने बांग्लादेश की घटनाओं की नजीर देते हुए नारा दिया, ‘बंटेंगे तो कटेंगे, एक रहेंगे तो नेक रहेंगे…’ इस पंचलाइन ने लोगों का खूब ध्यान खींचा. 

4/12

सुपरहिट हुआ नारा

इसके बाद सीएम योगी ने कई और मंचों पर इस नारे को दोहराते रहे. एकाएक यह नारा राष्ट्रीय चर्चा का विषय बन गया. इसके जवाब में सपा भी ‘पीडीए जोड़ेगी और जीतेगी’ का नारा दिया. 

5/12

पोस्‍टर जंग में बसपा भी कूदी

वहीं, इस लड़ाई में बसपा भी पीछे नहीं रही. बसपा ने योगी के कटेंगे तो बंटेंगे के नारे के खिलाफ ‘जुड़ेंगे तो आगे बढ़ेंगे, सुरक्षित रहेंगे…’ का नारा दिया. 

6/12

जगह-जगह बीजेपी के पोस्‍टर

योगी आदित्‍यनाथ के बंटेंगे तो कंटेंगे नारे के बाद जगह-जगह बीजेपी ने पोस्‍टर भी लगाए. इसमें बड़ी-बड़ी योगी-मोदी की फोटो भी लगी दी. इसके बाद यूपी में पोस्‍टर वार शुरू हो गया. 

7/12

जीतेंगे तो लूटेंगे

लखनऊ बीजेपी कार्यालय के बाहर पोस्‍टर लगाया गया. इसमें बीजेपी ने लिखा, सपा का एक ही एजेंडा 'जीतेंगे तो लूटेंगे' इस पोस्‍टर से सियासत गरमा गई थी. 

8/12

बीजेपी के खिलाफ पोस्‍टर वार

बीजेपी के पोस्‍टर वार के खिलाफ सपा ने भी पोस्‍टर लगाए. इसमें लिखा, 'पीडीए की होगी जीत, एकता की होगी जीत'. अली भी हैं बजरंगबली भी हैं, संग पीडीए के एकता की टोली भी है, जिसे देख विरोधियों में मच गई खलबली भी है. 

9/12

सपा ने भी लगाए पोस्‍टर

सपा ने एक और पोस्‍टर लगाया. इसमें लिखा, बांटने वाले बांट नहीं पाएंगे, काटने की बात करने वाले 2027 में मुंह की खाएंगे. सपा से जुड़ेंगे तो सेफ रहेंगे, नेक रहेंगे. 

10/12

कांग्रेस का पोस्‍टर

कांग्रेस ने अयोध्या में पोस्टर लगाया. इसमें कमल का फूल बना है और उसको एक हाथ से उखाड़ा जा रहा है. इस पोस्टर में नारा दिया गया, अगर तुम हमको बांटोगे तो हम तुमको उखाड़ फेकेंगे. 

11/12

बीजेपी ने लगाया नया पोस्‍टर

17 नवंबर 2024 को बीजेपी ने लखनऊ मुख्‍यालय पर चौंकाने वाले पोस्‍टर लगाए. इसमें नेताजी मुलायम सिंह यादव की तस्वीर के साथ भारतीय जनता पार्टी का सिंबल कमल का निशान लगाया गया है. साथ ही अपर्णा यादव की भी तस्वीर लगी हुई है. 

12/12

अपर्णा यादव और मुलायम की फोटो

पोस्टर में लिखा है, श्रद्धेय नेता जी की 85वीं जयंती पर शत-शत नमन. यह पोस्टर अपर्णा यादव के समर्थक विवेक बालियान ने लगाया है. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link