यूपी में मूसलाधार बारिश से नदियां उफनाईं, कई जिलों में गांव के गांव डूबे
यूपी में लगातार बारिश का कहर जारी है. इसके चलते कई नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. हफ्ते भर की बारिश से गंगा और उसकी सहायक नदियों शारदा, रामगंगा भी ऊफान पर हैं. इसके चलते अब पानी गांव और शहर में लोगों के घरों में घुसने लगा है.
खतरे से ऊपर बह रहीं नदियां
पीलीभीत, लखीमपुर खीरी जैसे कुछ जिलों में हालात बिगड़ते नजर आ रहे हैं. शारदा नदी से 3 लाख क्यूसेक पानी छोड़े जाने से तमाम गांव और कस्बे को पानी घुस गया है.
बांधों से ओवरफ्लो
पीलीभीत और आसपास के तराई वाले जिलों में बांधों से पानी ओवरफ्लो हो गए हैं. ऐसे में कलीनगर इलाके के साथ तटवर्ती गांवों में पानी भर गया है.
मदद नहीं पहुंच रहा
इलाके में बिजली भी ठप हो गई है और मोबाइल टॉवर भी डीजल न मिलने से नेटवर्क नहीं दे पा रहे है. आलम ये है कि पुलिस और प्रशासन भी प्रभावित गांवों तक नहीं पहुंच पा रहा है.
इन गांवों में घुसा पानी
कलीनगर और पूरनपुर इलाके के गांवों का बुरा हाल है. नगरिया खुर्द कलां, महाराजपुर, नलडेंगा, रमनगरा, गभिया सहराई, कंजिया सिंहपुर, बंझरबोज, बूंदीभूड़ जैसे दर्जनों गांव में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है.
कई गांवों का संपर्क टूटा
भारी बारिश से माधोटांडा पीलीभीत मार्ग पर दयालपुर गांव के निकट संपर्क मार्ग बह गया. इससे दो दर्जन गांवों का जिला मुख्यालय से संपर्क टूट गया है.
बड़ा हादसा होने से बचा
रेलवे ट्रैक के एक हिस्से की जमीन भी पानी से कट गई. पीलीभीत मैलानी जंक्शन रेल मार्ग पर शाहगढ स्टेशन और संडई हाल्ट के बीच सकरिया नाले के तेज बहाव से यह वाकया हुआ.
ट्रेनों का संचालन प्रभावित
पुलिया बहने से रेल पटरियां हवा में नजरआने लगीं. इस मार्ग की ट्रेनों का संचालन भी ठप हो गया है.
श्रावस्ती में भी ऊफान पर नदियां
श्रावस्ती में भी बारिश का पानी आम जन जीवन को प्रभावित करने लगा है.
बाढ़ का कहर जारी
जमुनहा इलाके के बाद बाढ़ हरिहरपुर, इकौना और गिलौला इलाके में अपना कहर बरपा रही है.
सड़कें पानी से डूबीं
कई गांवों में पानी भरा है और सड़कें सैलाब बन गई हैं. कुछ लोग डर के मारे वापस लौट रहे हैं तो कुछ जान जोखिम में डालकर किसी तरह रास्ता पार कर रहे हैं.
दर्जनों गांव का बुरा हाल
इकौना, हरिहरपुर रानी और गिलौला इलाके के कई गांव जलमग्न हो गए हैं. मल्हीपुर भिनगा मार्ग पर बाढ़ के पानी ने सड़क को कई जगह से काट दिया है.
आवागमन प्रभावित
इससे आवागमन पूरी तरह बाधित है. ग्रामीण ने बताया कि दोन्दरा, सिहनिया सहित कई गांव बाढ़ की चपेट में हैं. सड़कों पर पानी चल रहा है. भिनगा इकौना मार्ग पर भोजपुर गाँव के पास सड़क पूरी तरह जलमग्न हैं.
बेबस लोग
सड़क पर लबालब पानी है. दर्जनों लोग उस पार जाने का इंतजार कर रहे हैं, मगर बाढ़ के पानी के कहर के आगे सब बेबस हैं.