मामला हरदोई का है. जहां हरपालपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक (थानेदार) पर सिपाही ने प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. धरने की खबर आला अधिकारियों को जैसे ही लगी, आनन-फानन में सिपाही को उठा दिया गया.
मामला हरदोई का है. जहां हरपालपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक (थानेदार) पर सिपाही ने प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. आरोप लगाने वाले सिपाही की तैनाती भी इसी थाने में है. उसने थानेदार पर आरोप लगाया है कि उसके साथ पक्षपात किया जाता है.
सिपाही रमेश यादव ने थानेदार शैलेंद्र श्रीवास्तव पर आरोप लगाते हुए कहा कि उसे लगातार परेशान किया जा रहा है और उसका उत्पीड़न किया जा रहा है. जब से उसकी थाने में तैनाती हुई है तब से उसे कोई ड्यूटी नहीं दी गई है.
प्रभारी निरीक्षक के उत्पीड़न से तंग आकर सिपाही ने एसपी को अपना इस्तीफा भेजा है. कार्रवाई को लेकर वह बीवी-बच्चों सहित थाने में ही धरने पर बैठ गया.
हालांकि कुछ देर बाद जैसे ही आलाअधिकारियों को सूचना लगी तो सिपाही को धरने से उठा दिया गया. सिपाही रमेश कुमार यादव का कहना है कि, ''मुझे कोई ड्यूटी नहीं दी जा रही है. प्रभारी निरीक्षक मेरा उत्पीड़न कर रहे हैं. इसलिए मैं पूरे परिवार के साथ यहां बैठा हूं और मैंने अपना इस्तीफा भेजा है.''
वहीं इस बारे में एसपी अनुराग वत्स ने फोन पर बताया कि सिपाही धरने पर बैठा था, लेकिन अब वह उठ गया है. यह सिपाही पहले भी निलंबित रह चुका है. इसकी कार्यशैली ठीक नहीं है. पूरे मामले की जांच की जाएगी.