पहाड़ों पर जमकर बारिश हो रही है. इसके चलते अभी से ठंडक का अहसास होने लगा है. ठंड महसूस होते ही शॉपिंग भी शुरू हो जाती है. अगर पहाड़ों पर घूमने गए और शॉपिंग करनी है तो उत्तराखंड के सबसे बड़े मॉल में खरीदारी कर सकते हैं. यह रिटेल सेक्टर में नए मानक स्थापित कर रहा है.
उत्तराखंड का सबसे मॉल, मॉल ऑफ देहरादून पेसिफिक ग्रुप ने तैयार किया है. मॉल ऑफ देहरादून आसपास के क्षेत्र की खरीदारी के तरीके को बदल दिया है.
मॉल ऑफ देहरादून 1,071,008 वर्ग फीट में बना है. इसमें रिटेल एरिया के लिए 402,895 वर्ग फीट शामिल है. इसमें पीवीआर का 6-स्क्रीन मल्टीप्लेक्स भी शामिल है.
इस मॉल में वेस्टसाइड, क्रोमा, लाइफस्टाइल, होमसेंटर, पैंटालून और टाइमज़ोन जैसे प्रमुख रिटेल दिग्गजों के स्टोर हैं.
यहां देहरादून, हरिद्वार, ऋषिकेश, सहारनपुर और रुड़की के लोग खरीदारी करने आते हैं.
मॉल ऑफ देहादून में उत्तराखंड के पारंपरिक व्यंजनों, सांस्कृतिक प्रदर्शनों, परिदृश्यों, आधुनिक व ऐतिहासिक स्थलों का जश्न मनाने वाली एक थ्रीडी कला दिखाई देती है.
600 किलोवाट सोलर फोटोवोल्टिक प्लांट व सस्टेनेबल वाटर व वेस्ट मैनेजमेंट सिस्टम का इस्तेमाल किया जाता है.
अकेले सोलर प्लांट सालाना लगभग 490,000 किलोग्राम कार्बन डाई आक्साइड उत्सर्जन को कम करता है.
यह लगभग 19,600 पेड़ लगाने या 230,000 लीटर पेट्रोल के दहन से बचने के बराबर है. इस लिहाज से भी यह ठीक है.
हरिद्वार में स्थित पेंटागन मॉल उत्तराखंड का दूसरा सबसे बड़ा मॉल है. यह मॉल न्यू हरिद्वार में SIDCUL परिसर में स्थित है.
इसके अलावा उत्तराखंड में सिटी जंक्शन मॉल भी है. इस मॉल में ज्यादातर लोग खरीदारी के लिए आते हैं.