सात दिवसीय राफ्टिंग एवं साइकिलिंग अभियान ‘शौर्य’ की शुरुआत 3 नवंबर से की गई और ये अभियान 9 नवंबर को खत्म होगा.
पद्मभूषण पर्यावरणविद् चंडी प्रसाद भट्ट ने दल को हरी झंडी दिखाकर साइकिल दल को रवाना किया था. उन्होंने कहा है कि अभियान का उद्देश्य स्वच्छ भारत अभियान, स्थानीय युवाओं को आईटीबीपी में शामिल होने और साहसिक खेलों के लिए प्रेरित करना है.
औली से ये दल साइकिल से रवाना हुआ. दल औली से शिवपुरी तक 333 किमी की यात्रा करेगा, जिसमें साइकिलिंग के साथ राफ्टिंग भी की जा रही है.
अभियान के लीडर व पर्वतारोहण एवं स्कीइंग संस्थान आईटीबीपी औली के प्रधानाचार्य और उपमहानिरीक्षक गंभीर सिंह चौहान हैं. डिप्टी लीडर सहायक सेनानी नरेंद्र सिंह रावत के नेतृत्व में दल में पांच महिला सदस्य और 13 हिमवीर शामिल हैं.
दल औली से चोपता, ऊखीमठ से रुद्रप्रयाग होते हुए शिवपुरी तक पहुंचेगा. टीम लीडर गंभीर सिंह चौहान ने बताया है कि अभियान के दौरान चोपता से तुंगनाथ, चंद्रशिला होते हुए मदमहेश्वर की ट्रेकिंग भी की जानी है.
साइकिलिंग के साथ ही राफ्टिंग भी भी इस टुअर में शामिल है. जिसकी शानदार तस्वीरें इंटरनेट पर रिलीज की जा चुकी हैं.
अलकनंदा नदी में आईटीबीपी के राफ्टर्स की तस्वीरें रोमांच से भरी हुई हैं. ये दल पौड़ी गढ़वाल के श्रीनगर शहर में पहुंच चुका है.
9 नवंबर को शौर्य अभियान खत्म हो जाएगा. कोरोना काल में राफ्टिंग को मिस कर रहे लोगों के लिए ये तस्वीरें किसी ट्रीट की तरह हैं.