Philibhit News: दिल्ली-लखनऊ और बरेली से बनारस तक के लिए नई समर स्पेशल ट्रेनों का ऐलान, गर्मियों में मिलेगा कन्फर्म टिकट
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2218876

Philibhit News: दिल्ली-लखनऊ और बरेली से बनारस तक के लिए नई समर स्पेशल ट्रेनों का ऐलान, गर्मियों में मिलेगा कन्फर्म टिकट

Philibhit News: पीलीभीत- मैलानी रेलखंड पर 4 जोड़ी समर स्पेशल ट्रेनों के संचालन की घोषणा हो गई है. लालकुआं- हावड़ा समर स्पेशल ट्रेन का संचालन 25 अप्रैल से शुरू होगी. रामनगर-लखनऊ समर स्पेशल ट्रेन 26 अप्रैल से संचालन किया जाएगा

Philibhit

 

Philibhit News: पीलीभीत- मैलानी रेलखंड पर 4 जोड़ी समर स्पेशल ट्रेनों के संचालन की घोषणा  हो गई है. लालकुआं- हावड़ा समर स्पेशल ट्रेन का संचालन 25 अप्रैल से शुरू होगी. रामनगर-लखनऊ समर स्पेशल ट्रेन 26 अप्रैल से संचालन किया जाएगा. वहीं लालकुआं-वाराणसी समर स्पेशल ट्रेन का संचालन  29 अप्रैल से किया जाएगा. टनकपुर-दौराई समर स्पेशल ट्रेन 22 अप्रैल से शुरू हो गया है.

टनकरपुर-दौराई समर स्पेशल ट्रेन
दरअसल रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए 4 जोड़ी समर ट्रेनों का संचालन कर रहा है.  टनकरपुर-दौराई समर स्पेशल ट्रेन बरेली, चंदौसी, दिल्ली गुरुग्राम होकर दौराई पहुंचेगी. सप्ताह में तीन दिन सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को चलाई जाएगी. वहीं दौराई से टनकपुर के लिए 29 जून तक संचालम किया जाएगा.

लालकुआं-हावड़ा समर स्पेशल ट्रेन 25 अप्रैल से
लालकुआं-हावड़ा समर स्पेशल ट्रेन 25 अप्रैल से शुरू होगी. यह ट्रेन 3:55  बजे से पीलीभीत से चलकर  पूरनपूर गोला, लखीमपुर, सीतापुर से होकर जाएगी. यह ट्रेन डाउन में  इसी रूट से पीलीभीत पहु्ंचेगी. पीलीभीत से मैलानी-लखीमपुर रेलखंड से ही लालकुआं-वाराणसी समर स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जएगा.

रामनगर-लखनऊ समर स्पेशल ट्रेन का संचालन
रेलवे के इस फैसले से नेपाली नागरिक भी काफी खुश है. दरअसल 26 अप्रैल से पीलीभीत-मैलानी रूट से रामनगर-लखनऊ समर स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जाएगा. इस ट्रेन का संचालन प्रत्येक सप्ताह शुक्रवार और शनिवार को होगा. वहीं वापसी में शुक्रवार -शनिवार को ही ट्रेन का संचालन किया जाएगा.

यह भी पढ़ें- भारत- नेपाल से जुड़ेगा इन 7 शहरो की सड़क, 770 करोड़ की लागत से  जल्द शुरू होगा काम

यह भी पढ़ें- पांडवों से लेकर महाराणा प्रताप तक जुड़ा है पीलीभीत का इतिहास, नेपाल सीमा पर बसा तराई का ये इलाका

 

Trending news