दुबई में लग्जरी लाइफ के सपने दिखाकर लड़कियों को प्रेमजाल में फंसाता, फिर करा देता था धर्म परिवर्तन
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand931316

दुबई में लग्जरी लाइफ के सपने दिखाकर लड़कियों को प्रेमजाल में फंसाता, फिर करा देता था धर्म परिवर्तन

छात्रा की मां की तहरीर के मुताबिक उसकी से पूरनपुर के ही रहने वाले रज्जू नाम के मुस्लिम युवक ने प्रेम जाल में फंसा लिया और शादी कर दुबई ले जाने का झांसा देकर धर्म परिवर्तन करा दिया. 

पुलिस के गिरफ्त में आरोपी

पीलीभीत: पीलीभीत: कॉलेज में पढ़ने वाली छात्रा का धर्म परिवर्तन कराने वाले रज्जु हसन को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. रज्जू दुबई ले जाने के नाम पर छात्रा से लाखों के जेवर और नकदी ऐठ लिया. इसके बाद उसने जेवर को बेच कर एक लग्जरी कार खरीद ली. धर्म परिवर्तन का मामला सामने आने के बाद पूरनपुर की ही रहने वाली एक और छात्रा ने आरोपी रज्जू के विरुद्ध रेप करने और गाली-गलौज समेत जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करने का मामला दर्ज कराया है.

छात्रा का कराया धर्म परिवर्तन
छात्रा की मां की तहरीर के मुताबिक उसकी से पूरनपुर के ही रहने वाले रज्जू नाम के मुस्लिम युवक ने प्रेम जाल में फंसा लिया और शादी कर दुबई ले जाने का झांसा देकर धर्म परिवर्तन करा दिया. दुबई में मकान बनवाने के नाम पर घर में रखे जेवरात और नकदी भी हड़प ली. जब पूरे मामले पर महिला को जानकारी लगी तो बेटी से पूछताछ करने पर छात्रा ने बताया कि उसने अपना धर्म परिवर्तन कर लिया है और अब आरोपी से शादी कर छात्रा दुबई जाएगी.

किशोरी के साथ 4 दबंगों ने चार महीने तक किया गैंगरेप, प्रेग्नेंट होने पर आशा बहु ने गिरवाया गर्भ, जानें पूरा मामला 

जेवर बेच कर खरीद लिया कार 
पुलिस ने जब आरोपी रज्जू के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की तो अगले दिन एक और छात्रा ने उसके खिलाफ शादी का झांसा देकर 53 हजार रुपये हड़पने और बालात्कार करने का मुकदमा दर्ज कराया.जिसके बाद पुलिस ने आरोपी रज्जू को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही छात्र से लिए जेवर को खरीदने वाले सर्राफा व्यापारी को भी गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी रज्जू के पास से छात्रा के जेवर को बेंच कर खरीदी गई नई लग्जरी कार और मोबाइल बरामद किया है. 

गाजियाबाद मर्डर केस का सनसनीखेज खुलासा, ऐसे आरोपी भतीजे तक पहुंची पुलिस, जानें पूरा मामला 

क्या बोली पुलिस? 
पुलिस ने बताया कि आरोपी रज्जू अपने दोस्तों के साथ लड़कियों के स्कूल-कालेजों के आपपास बनठन कर घूमते थे. कॉलेज आते-जाते छात्राओं का पीछाकर उनके पारिवारिक आर्थिक स्थिति का पता करते थे. इसके बाद उनको अपने प्रेम जाल में फंसा लेते और फिर निकाह कर दुबई ले जाने के सपने दिखाकर उनके घर मे रखे जेवर और पैसों को मंगा लेते थे.
ये भी देखें: 

VIRAL VIDEO: 'खुदगर्ज' मूवी के गाने पर बच्चे ने किया ऐसा डांस, चारों तरफ हो रही चर्चा

मैनी चिड़िया बोलती है राम-राम, विश्वास ना हो तो देखें Viral Video

Funny Video: कुत्ता और बिल्ली एक-दूसरे को बना रहे मूर्ख, यूजर्स बोले- ऐसी एक्टिंग तो इंसान भी नहीं करते

WATCH LIVE TV

Trending news