Loksabha Election 2024: संपत्ति के मामले में कौन आगे हिंदू या मुस्लिम?, मंगलसूत्र विवाद के बाद सामने आए आकड़े
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2219924

Loksabha Election 2024: संपत्ति के मामले में कौन आगे हिंदू या मुस्लिम?, मंगलसूत्र विवाद के बाद सामने आए आकड़े

Loksabha Election PM Modi Statement: पीएम मोदी के देश की संपत्ति को लेकर दिया भाषण इस समय देश में चर्चा का विषय बन गया है. इसके बाद हर कोई जानना चाह रहा है कि देश ज्यादा दौलत किसके पास है, हिंदू या मुस्लिम? देश के मुस्लिम परिवार अमीर हैं या गरीब?....

 

Loksabha Election PM Modi Statement

Loksabha Chunav 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के चुनाव प्रचार के दौरान रविवार को राजस्थान की बांसवाड़ा लोकसभा सीट पर पीएम मोदी ने कांग्रेस के घोषणा पत्र पर बोलते हुए कहा कि अगर कांग्रेस की सरकार आई तो वो लोगों की संपत्ति लेकर ज्यादा बच्चों वालों को बांट देगी. प्रधानमंत्री के इस भाषण की उसके बाद पूरे देश में चर्चा होने लगी. संपत्ति का मुद्दा इस समय जबरदस्त तरीके से गर्मा हुआ है. ये मुद्दा हिंदू और मुसलमानों की संपत्ति से जुड़ा हुआ है. देश की संपत्ति को लेकर आईसीएसएसआर से एक रिपोर्ट मौजूद हैं. आइए इसके आधार पर जानते हैं कि देश के हिंदुओं के पास कितनी दौलत है? देश में मुसलमानों के पास कितनी संपत्ति है? हिंदू ओबीसी और एससी और एसटी के पास कितनी दौलत है?...

Loksabha Election 2024: वेस्ट यूपी में चुनाव के पहले जयंत चौधरी ने बीजेपी को मुश्किल में डाला, अलग राज्य को लेकर दिया बड़ा बयान

आईसीएसएसआर भारत में एक मान्यता प्राप्त रिसर्च इंस्टीट्यूट इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ दलित स्टडीज की एक रिपोर्ट के अनुसार भारत में उच्च हिंदू जातियों के पास देश की कुल संपत्ति का लगभग 41 फीसदी हिस्सा है, इसके बाद नंबर आता है हिंदू ओबीसी वर्ग का. इस रिपोर्ट के अनुसार मुसलमानों, एससी और एसटी के पास क्रमशः 8 फीसदी, 7.3 फीसदी और 3.7 फीसदी दौलत है. 

इस रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि हिंदू हाई उच्च जातियों के पास कुल दौलत 1,46,394 अरब रुपए की है. जो एसटी और अन्य वर्ग की कुल दौलत का लगभग 11 गुना है. मुसलमानों के पास अनुमान के अनुसार 28,707 अरब रुपए की संपत्ति है.

इस रिपोर्ट के अनुसार सोशल ग्रुप के पास दौलत (अरब रुपए में)



सोशल ग्रुप ग्रामीण शहर टोटल
शेड्यूल्ड ट्राइब 9544 3724 13268
शेड्यूल्ड कास्ट 16163 9971 26134
हिंदू ओबीसी 62952 47568 110520
उच्च हिंदू जाति 42338 104057 146394
मुस्लिम 14379 14329 28707
बाकी बचे हुए समुदाय 15224 18105 33329
कुल 160600 197753 358354

इस रिपोर्ट के अनुसार सोशल ग्रुप के पास दौलत (अरब रुपए में)

सोशल ग्रुप लैंड बिल्डिंग पशुधन फार्म लैंड नॉन फार्म लैंड ट्रांसपोर्ट फाइनेंस गोल्ड कुल असेट्स
शेड्यूल्ड ट्राइब 4.2 2.7 12.9 8.1 1.2 4.1 3.9 3.4 3.7
शेड्यूल्ड कास्ट 7.1 7 12.4 9.1 3.8 7.2 8.6 9.9 7.3
हिंदू ओबीसी 34.7 23.4 44 41.9 38.4 30 26.3 39.1 30.8
उच्च हिंदू जाति 35.3 51.4 19.9 28 38.4 41.5 46.3 31.3 40.9
मुस्लिम 7.7 8.5 6.9 5.4 9.7 8.8 6 9.2 8
बाकी बचे हुए समुदाय 11 6.9 4 7.6 8.4 8.4 8.9 7.1 9.3
टोटल 100 100 100 100 100 100 100 100 100

Trending news