पीएम मोदी डीरेका गेस्ट हाउस में आज रात रुकेंगे. मंगलवार को BHU के एम्पी थियेटर मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे.
Trending Photos
वाराणसी: अपने 68वें जन्मदिन पर पीएम मोदी वाराणसी पहुंच चुके हैं. बाबतपुर एयरपोर्ट पर सीएम योगी, राज्यपाल राम नाईक और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडे ने उनका स्वागत किया. यहां से वे सीधे नारूर गांव पहुंचे. यहां पीएम ने NGO 'रूम टू रीड' से सहायता प्राप्त प्राथमिक स्कूल के 200 बच्चों से बातचीत कर रहे हैं. पीएम ने बच्चों के साथ बातचीत की. बच्चों ने गुलाब का फूल देकर उनको जन्मदिन की बधाई दी. पीएम यहां से सीधे डीरेका गेस्ट हाउस के लिए रवाना हो गए जहां वह रात में ठहरेंगे.
छात्रों से बातचीत में पीएम ने कहा कि वे अपनी जिंदगी में स्पोर्ट्स को भी प्राथमिकता दें. पीएम ने बच्चों से कहा कि खेलोगे तो खिलोगे. लिखने से आपके विचारों से धार निकलेगा इसलिए लिखने की आदत डालें. आप अपने सवाल खुद से पूछें, इससे आपको बहुत फायदा होगा. पीएम ने एनजीओ की भी प्रशंसा की जो पिछले पांच सालों से इन छात्रों को मुफ्त में पढ़ाने का काम कर रही है. पीएम ने एक छोटी बच्ची वैष्णवी को गोद मे उठाया तो उस बच्ची ने पीएम को कविता सुनाई.
#WATCH: Prime Minister Narendra Modi interacts with students at a school in Narur village, Varanasi. pic.twitter.com/9EnFnzRqkB
— ANI UP (@ANINewsUP) 17 September 2018
बीएचयू में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वैदिक विज्ञान केंद्र का शिलान्यास करेंगे. बीएचयू में अटल इंक्यूबेटर सेंटरर का लोकार्पण भी करेंगे. प्रजापति समाज के लोगों को मिट्टी के बर्तन बनाने के लिए इलेक्ट्रिक संचालित मशीन का वितरण करेंगे.
Students must give importance to sports. Go out and play, it is very important: PM Narendra Modi during interaction with students at a school in Narur pic.twitter.com/bwezn4IAzE
— ANI UP (@ANINewsUP) 17 September 2018
362 करोड़ की IPDS योजना के तहत लोकार्पण किया जाएगा. दीन दयाल ग्राम ज्योति योजना के तहत 3722 मजरों का लोकार्पण करने के अलावा नागेपुर में पेयजल योजना का लोकार्पण करेंगे. बीएचयू में रीजनल नेत्र चिकित्सा केंद्र का भी शिलान्यास रखेंगे.