नई दिल्ली/लखनऊ: जी20 सम्मेलन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 06 जुलाई को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचेगे. जानकारी के मुताबिक, अपने संसदीय क्षेत्र में वाराणसी में वह 27 लाख पौधरोपण के अभियान की शुरुआत करेंगे साथ ही बीजेपी के सदस्यता अभियान की शुरुआत करेंगे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, पौधरोपण के लिए पौराणिक पंचकोसी यात्रा के मार्ग को चुना गया. 6 जुलाई को पीएम इस मार्ग पर अभियान की शुरुआत करेंगे, जो 30 सितंबर तक चलेगा. आपको बता दें लोकसभा चुनाव में जीत के बाद पीएम मोदी वाराणसी पहुंचे थे, जहां उन्होंने लोगों को धन्यवाद दिया था. दोबारा प्रधानमंत्री बनने के बाद पीएम मोदी पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र आ रहे हैं, जिसके लिए बीजेपी ने तैयारी कर ली है. 


पीएम मोदी के आगमन के मद्देनजर सदस्यता और पौधरोपण अभियान को लेकर BJP के क्षेत्रीय कार्यालय में प्रदेश के सह प्रभारी सुनील ओझा की अध्यक्षता में बैठक की गई.