नई दिल्ली: साल 2016 में मोदी सरकार ने Stand Up India स्कीम की शुरुआत की थी, जिसका मकसद बस एक था- देश में कारोबार को बढ़ावा देना. इस स्कीम के तहत लाभार्थी को 10 लाख रुपये से लेकर 1 करोड़ रुपये तक का लोन दिया जा सकता है. वे लोग, जो योग्य होते हुए भी इतने सक्षम नहीं हैं कि अपना कारोबार खड़ा कर सकें या बढ़ा सकें, उनकी मदद के लिए स्टैंड अप इंडिया स्कीम चलाई गई है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें: PM Jeevan Jyoti Bima Yojna: आपके बाद भी परिवार की सुरक्षा की होगी गारंटी, जानें कैसे 


कौन ले सकता है ये लोन?
गौरतलब है कि अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), पिछड़ा वर्ग (OBC) और महिला कारोबारी को इस स्कीम के तहत लोन दिया जाता है. अगर लोन के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो जान लें कि इसके लिए आपका ऊपर लिखी गईं 4 कैटेगरी में से किसी एक के अंतर्गत उद्यमी होना चाहिए. बता दें, यह लोन केवल ग्रीन फील्ड वेंचर के लिए उपलब्ध है. ग्रीन फील्ड वेंचर का मतलब लाभार्थी के पहले वेंचर से है. यह लोन केवल सर्विस, मैन्यूफैक्चरिंग या ट्रेडिंग सेक्टर वाले लोग ही ले सकत हैं. ऋण लेने के लिए इस बात का ध्यान रखना होगा कि लाभार्थी किसी भी बैंक का डिफॉल्टर नहीं हो चाहिए.


ये भी पढ़ें: क्या है मोदी सरकार की Sukanya Samriddhi Yojana, कैसे उठा सकते हैं लाभ?


कौन से डॉक्यूमेंट्स हैं जरूरी?
अगर आप भी इल लोन के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो यह सभी डॉक्यूमेंट्स अपने पास रखने जरूरी होंगे-
1. पहचान पत्र (आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड इत्‍यादि)
2. पैन कार्ड
3. बिजनेस का पता प्रमाण पत्र
4. जाति प्रमाण पत्र (महिलाओं को जरूरत नहीं)
5. आईटीआर (Income Tax Return) की प्रति
6. पासपोर्ट साइज की फोटो
7. बैंक खाते का विवरण
8. रेंट एग्रीमेंट (Rent Agreement) (अगर किराये पर व्यावसायिक परिसर है)
9. प्रोजेक्‍ट रिपोर्ट


ये भी पढ़ें: न रुकेगी, न दबेगी, अफसर को देनी होगी जानकारी, बस, आपको पता हो RTI, जानिए इसका प्रोसेस


क्या है Stand up India Loan का ब्याज दर?
Stand Up India के तहत काफी कम ब्याज दरों पर लोन दिया जाता है. यह बेस रेट (Marginal Cost of Funds Based Landing Rate) + 3 फीसदी + टेन्‍योर प्रीमियम से ज्यादा नहीं होगा.


कितने साल में चुकाना है लोन?
स्टैंड अप इंडिया के तहत अगर आप लोन लेते हैं, तो आपको 7 साल के अंदर इसे चुकाना पड़ेगा. इसमें 18 महीने की मोरेटोरियम की टाइम  लिमिट दी जाती है. 


ये भी पढ़ें: 500-500 की गड्डियों में आग लगाकर सेंकने लगा हाथ, फिर ठंड से बचने के लिए मोबाइल-जेवरात भी फूंके


Stand up India Loan के लिए कैसे करें अप्लाई?
स्टैंड अप इंडिया स्कीम के तहत किसी भी बैंक की ब्रांच से लोन लिया जा सकता है. अगर आप  लोन के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो अपने नजदीक किसी भी बैंक में अप्लाई कर सकते हैं. सरकार ने इसके लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन की भी सुविधा दी हुई है. इसके लिए आप स्टैंड- अप इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.standupmitra.in/ विजिट करें. वहां से आपको सारी जानकारी मिल जाएगी. 


WATCH LIVE TV