पुलिस ने ग्रेटर नोएडा वेस्ट की हाई प्रोफाइल सोसाइटी में हुई नीरजा चौहान की हत्या मामले में आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है. सोशल मीडिया पर मृतका का दोस्त बनकर राघव ने इस वारदात को अंजाम दिया था.
Trending Photos
पवन त्रिपाठी/ग्रेटर नोएडा: गौतमबुद्ध नगर की थाना बिसरख पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने ग्रेटर नोएडा वेस्ट की हाई प्रोफाइल सोसाइटी में हुई नीरजा चौहान की हत्या मामले में आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है. सोशल मीडिया पर मृतका का दोस्त बनकर राघव ने इस वारदात को अंजाम दिया था.
5 मार्च को ग्रेटर नोएडा वेस्ट की हाई प्रोफाइल सोसाइटी अरिहन्त आर्डन में नीरजा चौहान की हत्या कर दी गई थी. इस मामले में पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी. पुलिस ने हत्याकांड की गुत्थी को सुलझाने के लिए जब मृतका के फोन को तलाशा, तो पता चला कि नीरजा ‘LIKEE’व ‘TIK-TOK’ एप पर एक्टिव थी. उसके भारी संख्या में फालोवर्स थे. राघव से उसकी दोस्ती सोशल साइट पर ही हुई थी.
पुलिस पूछताछ में अभियुक्त राघव ने बताया कि नीरजा चौहान की मुलाकात उससे ‘LIKEE’व ‘TIK-TOK’ एप के माध्यम से लगभग दो ढाई साल पहले हुई थी. दोनों साथ मिलकर कई वीडियो बनाते थे. धीरे-धीरे दोनों में करीबी बढने लगी और राघव का मृतका के घर पर बिना रोक टोक आना जाना शुरु हो गया.
आरोपी राघव ने बताया कि कुछ दिन पहले पैसों को लेकर उसका नीरजा के साथ झगड़ा हो गया था. जिसकी वजह से मृतका ने उसका घर पर आना बंद कर दिया. लेकिन 5 मार्च को फिर से नीरजा के घर पहुंचा और दोनों के बीच हाथापाई हुई. इसके बाद गुस्से में उसने गला दबाकर युवती की हत्या कर दी.