मजदूरों के प्रवेश को लेकर यूपी-राजस्थान बॉर्डर पर टकराई दोनों राज्यों की पुलिस, 2 दारोगा घायल
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand679303

मजदूरों के प्रवेश को लेकर यूपी-राजस्थान बॉर्डर पर टकराई दोनों राज्यों की पुलिस, 2 दारोगा घायल

  उत्तर प्रदेश और राजस्थान के बॉर्डर पर प्रवासी मजदूरों के प्रवेश को लेकर दोनों राज्यों की पुलिस ही आपस में भिड़ गई. मथुरा के थाना मगोर्रा इलाके में राजस्थान पुलिस प्रवासी मजदूरों को उत्तर प्रदेश की सीमा में प्रवेश करा रहा थी.

यूपी-राजस्थान बॉर्डर पर टकराई दोनों राज्यों की पुलिस

कन्हैया लाल शर्मा/ मथुरा:  उत्तर प्रदेश और राजस्थान के बॉर्डर पर प्रवासी मजदूरों के प्रवेश को लेकर दोनों राज्यों की पुलिस ही आपस में भिड़ गई. मथुरा के थाना मगोर्रा इलाके में राजस्थान पुलिस प्रवासी मजदूरों को उत्तर प्रदेश की सीमा में प्रवेश करा रहा थी. इस बात को लेकर यूपी पुलिस के अधिकारियों ने आपत्ति जताई. देखते-देखते दोनों राज्यों की पुलिस में टकराव हो गया. इस घटना में यूपी पुलिस के दो दारोगा और कुछ सिपाही घायल हो गए. दोनो राज्यों के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंच स्थिति को नियंत्रित किया.

दरअसल कोरोना संक्रमण की वहज से घो​षित देशव्यापी लॉकडाउन से सभी राज्यों ने दूसरे प्रदेशों से लगने वाली अपनी सीमाओं को सील किया है. बिना मेडिकल चेकअप और उचित व्यवस्था के राज्य बाहर से आने वाले लोगों को अपनी सीमा में प्रवेश नहीं करने दे रहे. इसी कारण मथुरा से सटे राजस्थान सीमा पर यूपी के सैंकड़ो मजदूरों का जमावड़ा लग गया. ये सभी राजस्थान से यूपी में प्रवेश कर अपने गृ​ह जनपद जाना चाहते थे. राजस्थान पुलिस इन्हें यूपी की सीमा में प्रवेश करा रही थी.

ये भी पढ़ें: श्रम कानून में बदलाव को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने योगी सरकार को घेरा, कही ये बड़ी बात

मथुरा के डीएम सर्वज्ञराम मिश्र ने बताया कि 7-8 तारीख से मजदूरों का दोनों राज्यों में आदान-प्रदान चल रहा था. इसे 9 मई की रात बंद कर दिया गया था. दुर्भाग्यवश अगले दिन सुबह राजस्थान पुलिस के कुछ अधिकारियों का हमारे पुलिस अधिकारियों के साथ विवाद हो गया, जिसे सुलझा लिया गया है. अब तय हो गया है कि जब तक स्थितियां साफ न हों, कोई मजदूर सीमा पार नहीं भेजा जाएगा. अब कोई विवाद नहीं है.

watch live tv: 

Trending news