जानकारी के मुताबिक, महिला को तत्काल रूप से अस्पताल पहुंचना था, लेकिन बर्फ के कारण एंबुलेंस उसके पास नहीं आ सकती थी.
Trending Photos
नई दिल्ली: भारतीय सेना के जवान हर रोज देश की रक्षा के लिए तत्पर रहते हैं. भीषण सर्दी हो या गर्मी, किसी की भी सहायता के लिए हमारे जवान चट्टान की तरह खड़े हो जाते हैं. हाल ही में श्रीनगर से एक ऐसी तस्वीर सामने आई है, जिसमें घुटनों तक जमी बर्फ में जवान एक गर्भवती महिला को कंधे पर उठा कर सड़क तक ले जा रहे हैं, ताकि उसे वहां से अस्पताल पहुंचाया जा सके. सोशल मीडिया पर भारतीय जवानों की खूब तारीफ हो रही है.
ये भी पढ़ें: Research: एक मिनट में चढ़ जाते हैं 4 फ़्लोर की सीढ़ियां तो समझिए ‘दिल अच्छा है जी’
जवानों ने की गर्भवती महिला की मदद
बता दें, कश्मीर में लगातार बर्फबारी होने की वजह से जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. ऐसे में वहां तैनात सैनिक आम लोगों की हर संभव मदद करने में लगे हैं. दरअसल, बर्फबारी की वजह से श्रीनगर में 2-3 फीट तक बर्फ की मोटी चादर जमी है. ऐसे में कश्मीर से आई इस तस्वीर ने लोगों का दिल जीत लिया है. जानकारी के मुताबिक, महिला को तत्काल रूप से अस्पताल पहुंचना था, लेकिन बर्फ के कारण एंबुलेंस उसके पास नहीं आ सकती थी. इसे देखते हुए जवानों ने महिला को खाट पर रखकर कंधे पर उठाया और करीब 2 किलोमीटर तक बर्फ में पैदल चलकर सड़क तक ले कर आए, ताकि महिला को एंबुलेंस से हॉस्पिटल ले जाया जा सके. उनके पैर घुटनों तक बर्फ में दबे दिख रहे हैं.
ये भी देखें: अपनी कनपटी पर रखा तमंचा, फिर गुटखा थूक कर बोला, 'धोखा दे गई यार....'
इस तस्वीर से यह अंदाजा लगाना मुश्किल नहीं है कि भारतीय सैनिक किन मुश्किल हालातों में भी अपना कर्तव्य निभाते हैं.
WATCH LIVE TV