गौतमबुद्ध नगर जिला अस्पताल की बड़ी लापरवाही, कूड़ेदान में फेंका Covid मरीज के इलाज में इस्तेमाल PPE किट
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand689056

गौतमबुद्ध नगर जिला अस्पताल की बड़ी लापरवाही, कूड़ेदान में फेंका Covid मरीज के इलाज में इस्तेमाल PPE किट

गौतमबुद्ध नगर जिला अस्पताल के डस्टबिन में पीपीई किट को फेंकने के मामले में जिला प्रशासन ने जांच के आदेश दे दिए हैं. 

गौतमबुद्ध नगर जिला अस्पताल की बड़ी लापरवाही, कूड़ेदान में फेंका Covid मरीज के इलाज में इस्तेमाल PPE किट

नोएडा: गौतमबुद्ध नगर में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच PPE किट के डिस्पोजल को लेकर जिला अस्पताल की बड़ी लापरवाही सामने आई है. यहां कोरोना मरीज के इलाज में इस्तेमाल की गई एक पर्सनल प्रोटेक्शन इक्विपमेंट किट (PPE) को अस्पताल के डिस्टबिन में ही फेंक दिया गया. लेकिन, बाद में मामले ने तूल पकड़ा तो अस्पताल प्रशासन ने आनन-फानन में किट को हटा लिया. वहीं, अब जांच के बाद कार्रवाई की बात कही जा रही है.

दरअसल, कोविड-19 अस्पताल से निकलने वाले मेडिकल वेस्ट के निस्तारण में जरा सी लापरवाही कोरोना संक्रमण को और बढ़ा सकती है. ऐसे में सरकार की ओर से कोविड अस्पतालों में इस्तेमाल होने वाले PPE किट और मरीजों के इलाज में उपयोगी अन्य चीजों के निस्तारण के लिए कड़े नियम हैं. कोविड-19 अस्पतालों व क्वॉरंटीन सेंटरों से निकलने वाले मेडिकल वेस्ट को एक विशेष बैग में कलेक्ट किया जाता है. बैग को सबसे पहले अस्पताल के मेडिकल वेस्ट वाले एरिया में विसंक्रमित किया जाता है और एक दूसरे बैग में डाला जाता है. बैग पर हाइपोक्लोराइड के छिड़काव के बाद इसे एक दूसरे प्लांट में भेजा जाता है. जहां इसे दो चेंबर्स में 850 से 1050 डिग्री पर डिस्पोज किया जाता है.

उधर, गौतमबुद्ध नगर जिला अस्पताल के डस्टबिन में पीपीई किट को फेंकने के मामले में जिला प्रशासन ने जांच के आदेश दे दिए हैं. सीएमओ डॉक्टर दीपक ओहरी ने बताया कि अस्पताल प्रशासन की ओर से किट को हटवा दिया गया है, लेकिन इस तरह खुले में PPE किट को फेंकना एक गंभीर मामला है, इसमें जांच की जा रही है.

Trending news