एसपी अनुराग आर्या ने बताया कि 48 साल की महिला ने विजय जायसवाल के ऊपर छेड़खानी का आरोप लगाया है. दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कर जांच सीओ कुंडा को सौप दी गई है. आगे की कार्रवाई जल्द पूरी की जाएगी.
Trending Photos
सुनील यादव/प्रतापगढ़: उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में एक दलित महिला ने विजय जायसवाल नाम के युवक पर रेप का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है. महिला का कहना है कि दुष्कर्म का विरोध करने पर दबंग युवक ने पीड़िता की बेटी को भी पीटा. साथ ही पुलिस पर यह आरोप है कि महिला थाने में शिकायत दर्ज कराने गई तो पहले पुलिस ने फटकार कर भगा दिया. मगर एसपी के आदेश पर देर रात मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
गंगा में पैसे बीनने वाले के हाथ लगा चांदी का मुकुट, कहा- गंगा मैया ने दिवाली मना दी!
क्या है मामला?
मामला मानिकपुर कोतवाली के एक गांव का है, जहां महिला का आरोप है कि 14 अक्टूबर को शाम 8 बजे जब वह अपनी बेटी के साथ मायके से निकलकर अपने गांव जा रही थी, तो रास्ते मे बाजार देखकर उसने बेटी को सब्जी खरीदने के लिए भेज दिया और वह नहर की पटरी पर पहुंची. तभी गांव के ही एक दबंग ने उसको अकेला पाया और पटरी से नीचे खींच ले गया और उसके साथ दुष्कर्म करने लगा. इतने में बेटी सब्जी लेकर वापस आई तो चीख सुनकर नीचे गई और अपनी मां को बचाने लगी. आरोपी ने बेटी की भी पिटाई कर दी और वहां से भाग गया. महिला के थाने पर पहुंचने पर पुलिस ने उसको भगा दिया. बीते गुरुवार दिनभर चक्कर लगाने के बाद मामला पुलिस अधीक्षक तक पहुंचा और उनके आदेश पर मानिकपुर कोतवाली में रुपोर्ट दर्ज कर आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
वहीं, मामला दलित महिला से दुष्कर्म का होने की वजह से एसपी के आदेश पर तुरंत गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया. एसपी अनुराग आर्या ने बताया कि 48 साल की महिला ने विजय जायसवाल के ऊपर छेड़खानी का आरोप लगाया है. दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कर जांच सीओ कुंडा को सौप दी गई है. आगे की कार्रवाई जल्द पूरी की जाएगी.
WATCH LIVE TV