Pratapgarh News: प्रतापगढ़ जिले के कंधई थाना क्षेत्र के बक्शीडीह गांव में शराब के नशे ने शादी का माहौल बिगाड़ दिया और मामला यहां तक पहुंच गया कि दूल्हा और उसके पिता को बंधक बना लिया गया. सोमवार को करनपुर खुजी गांव के अनीश पुत्र जीतलाल की बारात बक्शीडीह गांव के संजय पुत्र राम दास के घर पहुंची. जैसे ही बारात पहुंची, तभी बारातियों को मालूम हुआ कि दूल्हा और उसके पिता दोनों ने अधिक मात्रा में शराब का सेवन कर रखा है. नशे में धुत दोनों ने इतना हंगामा किया कि पूरा माहौल अशांत हो गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पैसे मांगने पर बना लिया बंधक
दूल्हे और उसके पिता की इस हरकत से कन्या पक्ष के लोग काफी आहत हुए और तुरंत शादी रोक दी. स्थिति बिगड़ती देख लड़की ने इस शादी से इनकार कर दिया. शादी की रस्मों को बीच में ही रोक दिया गया और बारात का स्वागत समारोह अधूरा रह गया. लड़की के इंकार के बाद, शादी में आए खर्च की भरपाई की मांग उठाई गई. शादी में हुए खर्च के पैसे की मांग को लेकर कन्या पक्ष के लोगों ने दूल्हा और उसके पिता को बंधक बना लिया.


पूरे दिन चली पंचायत
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस को सूचना दी गई. सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास किया. पुलिस ने दोनों पक्षों के बीच सुलह की कोशिश की और इस मामले को आपसी सहमति से सुलझाने के लिए पंचायत बुलाई गई. पूरे दिन चली पंचायत और पुलिस के हस्तक्षेप के बाद देर शाम जाकर मामला शांत हो पाया. काफी मशक्कत के बाद मंगलवार देर शाम दूल्हे और उसके पिता को रिहा किया गया. सीओ पट्टी आनंद राय ने इस मामले में बताया कि पुलिस ने दोनों पक्षों को शांतिपूर्वक समझाने का प्रयास किया और आपसी सहमति से मामले को हल कराया.


यह भी देखे : Video: UPPSC के फैसले के खिलाफ सैकड़ों अभ्यर्थियों का जोरदार प्रदर्शन, ‘वन डे-वन शिफ्ट’ में परीक्षा की मांग


उत्तर प्रदेश की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं Prayagraj Breaking News in Hindi  हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!