Prayagraj News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 6 अक्टूबर को प्रयागराज में महाकुंभ की तैयारियों की समीक्षा करेंगे. उनका हेलीकॉप्टर सुबह 10 बजे परेड मैदान में उतरेगा, जहां से वे किलाघाट जाएंगे. महाकुंभ के कार्यों की जमीनी हकीकत जानने के लिए 6 घंटे से ज्यादा समय तक संगम नगरी में रहेगें सीएम योगी. किलाघाट से वापसी के बाद पातालपुरी और हनुमान मंदिर में दर्शन करेंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अखाड़ा परिषद के संतों के साथ परेड मैदान में बैठक होगी, जिसमें अखाड़ों, खाक चौक, दंडी बाड़ा, आचार्य बाड़ा और प्रयागवाल के प्रतिनिधि शामिल होंगे. महाकुंभ के अधिकारियों के साथ बैठक के बाद सीएम योगी महाकुंभ के लोगो, मोबाइल ऐप, वेबसाइट और सुविधाओं का अनावरण करेंगे. महाकुंभ का लोगो लॉन्च, एप और कुंभ की वेबसाइट भी लॉन्च करेंगे.


महाकुंभ के सफल आयोजन के लिए सीएम योगी की यह समीक्षा बैठक महत्वपूर्ण है. अखाड़ा परिषद के संतों और अधिकारियों के साथ बैठक में वे महाकुंभ की तैयारियों की जमीनी हकीकत जानेंगे और आवश्यक निर्देश देंगे. महाकुंभ के लिए प्रयागराज में बड़े पैमाने पर तैयारियां की जा रही हैं. सीएम योगी की समीक्षा बैठक से तैयारियों को और गति मिलेगी.


दोपहर 4 बजे सीएम योगी लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे. इस दौरान सीएम योगी की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे. पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी उनके दौरे की तैयारियों में जुट गए हैं.


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का यह है शेड्यूल
-संगम नोज जाकर गंगा पूजन और आरती करेंगे.
-अक्षयवट और हनुमान मंदिर कॉरिडोर का निरीक्षण करेंगे.
-रीवर फ़्रंट टाइप रोड, नागवासुकि मंदिर, दशाश्वमेध घाट पर कराए जा रहे काम का निरीक्षण करेंगे.
-परेड मैदान में बनाए जा रहे गंगा पंडाल में आएंगे और अखाड़ा परिषद के साधु-संतों के साथ बैठक करेंगे.
-मेला प्राधिकरण में प्रोजेक्टर पर सभी परियोजनाओं का सजीव प्रसारण देखेंगे.
-महाकुंभ का लोगो लॉन्च करेंगे.
-एप और कुंभ की वेबसाइट भी लॉन्च करेंगे.
-शहर में भरद्वाज आश्रम और सतु निगम की परियोजनाओं का निरीक्षण करेंगे.
-शाम को 4:15 बजे परेड ग्राउंड से रवाना होंगे.


उत्तर प्रदेश की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं Prayagraj Breaking News in Hindi  हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!



यह भी पड़ें : Ration Card KYC: यूपी का ये जिला राशनकार्ड केवाईसी में छाया, घर बैठे ऐसे करा सकते हैं ई-केवाईसी
यह भी पड़ें : Prayagraj News: राधा कृष्ण की करोड़ों की मूर्ति लौटा गया चोर, चिट्ठी में लिखा, चोरी के 10 दिन में परिवार पर क्या बीती?