Premanand Ji Maharaj Ke Vichar: प्रेमानंद महाराज की इन बातों को अपना लिया तो जीवन में कभी नहीं होंगे असफल
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1963099

Premanand Ji Maharaj Ke Vichar: प्रेमानंद महाराज की इन बातों को अपना लिया तो जीवन में कभी नहीं होंगे असफल

Premanand Ji Maharaj Motivational Tips: प्रेमानंद गोविंद शरण महाराज जी राधा रानी को अपनी ईष्ट मानते हैं और सत्संग करते हैं. माथे पर पीला तिलक और पीले वस्त्र धारण किए संत श्री प्रेमानंद महाराज जी अपने सत्संग के जरिए लाखों लोगों को जिंदगी जीने की नयी सीख देते हैं. 

Premanand Ji Maharaj Ke Vichar: प्रेमानंद महाराज की इन बातों को अपना लिया तो जीवन में कभी नहीं होंगे असफल

Premanand Ji Maharaj Motivational Tips: आज प्रेमानंद जी महाराज को कौन नहीं जानता. आपने भी कभी न कभी उनका वीडियो सोशल मीडिया पर जरूर देखा होगा. प्रेमानंद जी महाराज के विचारों को मानने वाले भक्‍तों की संख्‍या लगातार बढ़ रही है. वृदांवन में उनके आश्रम में सुबह से ही भक्तों का तांता लग जाता है. महाराज जी के बताए हुए रास्तों पर लोग चलने का प्रयास करते हैं. तो आइये जानते हैं वृंदावन वाले प्रेमानंद जी महाराज के अनमोल विचार. 

प्रेमानंद जी महाराज के विचार 
प्रेमानंद गोविंद शरण महाराज जी राधा रानी को अपनी ईष्ट मानते हैं और सत्संग करते हैं. माथे पर पीला तिलक और पीले वस्त्र धारण किए संत श्री प्रेमानंद महाराज जी अपने सत्संग के जरिए लाखों लोगों को जिंदगी जीने की नयी सीख देते हैं. प्रेमानंद जी महाराज कहा करते हैं कि बाबाजी बन जाना आसान है, लेकिन उनके मार्ग पर चलना कठिन है. 

प्रभु को अपना मान लो 
प्रेमानंद जी महाराज कहते हैं कि सभी समस्याओं से सुलझने का एक मात्रा उपाय है प्रभु को अपना वास्तविक मान लो, उनकी जगह पर किसी को मत बैठा लो. मनुष्य जीवन सत्य मार्ग के लिए है अच्छे बनो, मां बाप की सेवा करो यही मनुष्य जीवन है. 

प्रभु से सच्‍चा प्रेम 
वृंदावन वाले प्रेमानंद जी महाराज कहते हैं कि हमें सच्चा प्रेम प्रभु से प्राप्त होता है. किसी व्यक्ति से क्या होगा कोई व्यक्ति हमसे प्यार कर ही नहीं सकता, क्योंकि वो हमें जानता ही नहीं तो कैसे प्रेम करेगा. प्रभु श्री हरि का जप करो सभी विप्पत्तियों से छुटकारा मिल जाएगा.

कौन क्‍या कर रहा ध्‍यान मत दो  
महाराज जी कहते हैं कि कौन क्या कर रहा है इस पर ध्यान मत दो केवल हमें सुधरना है इसपर ध्यान दो. जो हरि का भक्त होता है उसे हमेशा जय की प्राप्ति होती है, उसे कोई परास्त नहीं कर सकता है. जिनके मुख में प्रभु का नाम नहीं है, वह भले ही जीवित है लेकिन मुख से मरा हुआ है.

Watch: फैन को थप्पड़ मारने के वायरल वीडियो पर नाना पाटेकर ने दी सफाई

Trending news