राष्ट्रपति कोविंद आज आएंगे कानपुर, सहपाठियों से करेंगे मुलाकात, जानिए दौरे की हर जानकारी
Advertisement

राष्ट्रपति कोविंद आज आएंगे कानपुर, सहपाठियों से करेंगे मुलाकात, जानिए दौरे की हर जानकारी

छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय में राष्ट्रपति कोविंद अपने पुराने सहपाठियों से मुलाकात भी करेंगे.

(फाइल फोटो)

कानपुर: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद शनिवार को अपने दो दिवसीय दौरे पर कानपुर आएंगे. वे यहां दो दिन तक रहकर कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. राष्ट्रपति सुबह 10.15 बजे विशेष विमान से चकेरी एयरफोर्स के रनवे पर उतरेंगे. वहां से सेना के हेलीकाप्टर से 10.30 बजे पीएसआईटी पहुंचेंगे. पीएसआईटी में वे इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस का शुभारंभ करेंगे.

यहां 11.30 बजे तक रहने के बाद वे 12.40 बजे हेलीकॉप्टर से सीएसजेएमयू पहुंचेंगे. सीएसजेएमयू में आयोजित पूर्व छात्र सम्मेलन में पुराने छात्रों को सम्मानित करेंगे. छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय में राष्ट्रपति कोविंद अपने पुराने सहपाठियों से मुलाकात भी करेंगे. यह कार्यक्रम 1.40 बजे तक चलेगा. इसके बाद वे यहां इंटरनेशनल गेस्ट हाउस में विशिष्ट लोगों के साथ मुलाकात करेंगे.

4.10 बजे महामहिम कोविंद मोतीझील स्थित नगर निगम पहुंचेंगे. यहां अभिनंदन समारोह में शामिल होंगे. कार्यक्रम 4.40 बजे तक चलेगा. यहां से राष्ट्रपति का कार्यक्रम सुरक्षित रखा गया है. वे शाम को सर्किट हाउस में लोगों से मुलाकात करेंगे. अगले दिन सुबह कुछ प्रमुख लोग सर्किट हाउस में राष्ट्रपति से मिलेंगे. रविवार सुबह करीब 11 बजे वे दिल्ली रवाना हो जाएंगे.

Trending news