राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य डॉ अनिल मिश्र का कहना है कि पांच एकड़ से ज्यादा में राम मंदिर की सुरक्षा के लिए परकोटे का निर्माण किया जा रहा है.
Trending Photos
मनमीत गुप्ता\अयोध्या: धर्म नगरी अयोध्या में राम मंदिर निर्माण में परकोटे के लिए राम जन्मभूमि परिसर से बाहर तीन मंदिरों की जगहों की जरुरत है. राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने 2 मंदिरों को 8 करोड़ के लगभग का मुआवजा व 19 बिस्वा जमीन देकर ट्रस्ट के नाम बैनामा करवाया है. पहला बैनामा फकीरे राम मंदिर का हुआ है , दूसरा बैनामा पौराणिक कौशल्या भवन मंदिर का हुआ है.
5 एकड़ से ज्यादा में होगा परकोटे का निर्माण
राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य डॉ अनिल मिश्र का कहना है कि पांच एकड़ से ज्यादा में राम मंदिर की सुरक्षा के लिए परकोटे का निर्माण किया जा रहा है. परकोटा दक्षिण शैली में निर्माण हो रहा है. उसके लिए परिसर से लगा हुआ तीन मंदिर की जगह वास्तु के आधार पर जरुरत थी. जिसमें दो मंदिरों का बैनामा हुआ है. तीसरे मंदिर से बात चल रही है.
बाबा रामदेव का कांग्रेस पर हमला, कहा- राजनीति करें, लेकिन 100 करोड़ से ज्यादा हिंदुओं को बदनाम नहीं
उन्होंने कहा कि परिसर का विस्तार राम भक्त श्रधालुओं की सुवधाओं को देखते हुए प्रस्तावित है. यही नहीं अभी राम मंदिर के लिए राम जन्मभूमि परिसर का मुख्य गेट का निर्धारण नहीं हो सका है. इसके लिए प्रदेश सरकार पहले अपनी सडकों का सीमांकन तैय करे. उसके बाद ही परिसर का मुख्य गेट निर्धारित होगा.
99 एकड़ भूमि का लक्ष्य
70 एकड़ की राम जन्मभूमि परिसर में पांच गेट प्रस्तावित है. राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने जन्मभूमि परिसर के विस्तार का लक्ष्य 99 एकड़ भूमि का रखा है. अभी राम जन्मभूमि परिसर की भूमि 70 एकड़ की है. लॉकडाउन के दौरान ट्रस्ट ने दो मंदिरों फकीरे राम मंदिर , कौशल्या भवन मंदिर को मुआवजा देकर अपने नाम बैनामा करवाया है.
इसके लिए ट्रस्ट ने कौशल्या भवन मंदिर को 4 करोड़ रुपये देकर बैनामा करवाया है. ट्रस्ट ने रुपयों के साथ मंदिर निर्माण के लिए 12 बिस्सा जमीन भी दिया है. कौशल्या भवन का बैनामा अलग-अलग कराया गया है. कौशल्या भवन मंदिर पैत्रक बटवारे में दो भाइयों यशोदानंदन त्रिपाठी, कौशल किशोर त्रिपाठी के हिस्से में थी .जिन्हने 2-2 करोड़ मुआवजा लेकर ट्रस्ट के नाम बैनामा कर दिया.
फकीरे राम मंदिर का भी हुआ बैनामा
इससे पूर्व मंदिर से लगा हुआ फकीरे राम मंदिर को भी ट्रस्ट ने 3 करोड़ 70 लाख रुपये में अपने नाम बैनामा करवाया था. साथ ही मंदिर निर्माण की भूमि 7 बिस्सा जमीन भी ट्रस्ट ने दिया. ट्रस्ट मंदिर निर्माण के साथ परिसर का विस्तार भी करना चाहता है. ट्रस्ट जो भी मंदिर का बैनामा करवा रहा है. उसके लिए वह मुआवजा के रकम के साथ मंदिर निर्माण के लिए भूमि भी प्रदान कर रहा है.
इसके आलावा ट्रस्ट ने राम कोट मोहाले में दो आवासीय प्लाट भी अपने नाम खरीदा है. पहला प्लाट सीताराम दास से 154 वर्गमीटर का बैनामा करवाया है.साथ ही दूसरा बैनामा श्रीमती पूनम से करवाया है . इस भूमि का क्षेत्रफल 253 वर्गमीटर है.
पति के इलाज के लिए बेच दी आखिरी निशानी, फिर भी नहीं बचा सुहाग, जानें पूरा मामला
Viral Video: बड़े काम का है रोटी सेकने का यह देसी जुगाड़!
WATCH LIVE TV