रद्द नहीं होगी CBSE बोर्ड की परीक्षा, शिक्षा मंत्री बोले `रीड करोगे तभी तो लीड करोगे`
केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक (Ramesh Pokhriyal Nishank) ने गुरुवार को नीट 2021, जेईई 2021 और बोर्ड परीक्षाओं को लेकर पूछे गए कई सवालों का जवाब दिया.
नई दिल्ली: केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक (Ramesh Pokhriyal Nishank) ने गुरुवार को नीट 2021, जेईई 2021 और बोर्ड परीक्षाओं को लेकर पूछे गए कई सवालों का जवाब दिया. उन्होंने वेबिनार के जरिए लाइव आकर छात्रों और अभिभावकों के सवालों का जवाब दिया.
ये भी पढ़ें- विरोध या गुंडागर्दी? ट्रैक्टर से सड़क पर 'किसानों' का स्टंट, बाल-बाल बची पुलिस
लाइव सेशन के दौरान शिक्षा मंत्री ने कहा कि CBSE बोर्ड की परीक्षा की तारीख जल्द छात्रों के लिए जारी की जाएगी. निशंक ने इस दौरान JEE और NEET के परीक्षा पर भी चर्चा की. शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक आगामी बोर्ड परीक्षाओं और प्रतियोगी परीक्षाओं के मुद्दे पर छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों के साथ बातचीत की.
नीट 2021 परीक्षा नहीं होगी स्थगित
एक स्टूडेंट के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि नीट 2021 परीक्षा स्थगित नहीं होगी. नीट परीक्षा को स्थगित करने का अभी कोई विषय नहीं है. उन्होंने कहा कि नीट परीक्षा की तारीखों को पीछे करने का तो समझ आता है. यही वजह है कि हमने पिछली नीट परीक्षा की तारीख में तीन बार परिवर्तन किए. हमने परीक्षा के लिए सेंटर बढ़ाए और 99 फीसदी छात्रों को उनकी इच्छा अनुसार ही केंद्र दिए गए.
परिस्थितियों के हिसाब से लिया जाएगा फैसला
शिक्षामंत्री ने कहा कि यदि महामारी की स्थिति काबू में नहीं आती तो इस साल NEET और JEE Main 2021 परीक्षाएं स्थगित की जा सकती हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि परीक्षा साल में दो बार आयोजित किए जाने पर भी विचार किया जा रहा है.
सभी स्टेट बोर्ड से बात करने के निर्देश
छात्रों ने इस साल हुए पढ़ाई के नुकसान का हवाला देते हुए शिक्षामंत्री से NTA द्वारा आयोजित प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सिलेबस भी 10 से 20 फीसदी कम करने की मांग की थी. शिक्षामंत्री ने NTA को एंट्रेंस एग्जाम्स का सिलेबस तय करने से पहले सभी स्टेट बोर्ड से बात करने के निर्देश दिए.
छात्रों को तैयारी के लिए पूरा समय दिया जाएगा
CBSE Board Exams 2021 के संबंध में पूछे गए सवाल पर निशंक ने जवाब दिया कि छात्रों को परीक्षा के नए पैटर्न के आधार पर तैयारी करने के लिए पर्याप्त समय दिया जाएगा. परीक्षा मार्च महीने में आयोजित करने की कोई अनिवार्यता नहीं है इसलिए कोरोना संक्रमण की स्थिति को ध्यान में रखकर ही एग्जाम डेट्स घोषित की जाएंगी. उन्होंने छात्रों को आश्वासन दिया कि प्रैक्टिकल एग्जाम की डेट्स किसी भी एंट्रेस एग्जाम की डेट से क्लैश नहीं होंगी.
प्रेक्टिकल परीक्षा कर सकते हैं रद्द
शिक्षा मंत्री ने प्रैक्टिकल क्लास नहीं होने पर सीबीएसई परीक्षा स्थगित करने के बारे में पूछे गए सवाल पर कहा कि CBSE का जो बोर्ड है, इसमें प्रैक्टिकल स्कूली स्तर पर होते हैं. लेकिन अगर ऐसी स्थिति होती है कि आप प्रैक्टिकल के लिए स्कूल के लैब में नही जा पा रहे हैं तो ऐसे में परीक्षा आयोजित करना मुश्किल होगा, इस पर हम विचार करेंगे.
भारत की नई शिक्षा नीति को सबने सराहा
शिक्षा मंत्री ने कहा कि भारत की नई शिक्षा नीति की पूरी दुनिया तारीफ कर रही है. उन्होंने कहा कि स्कूल खोलने का फैसला हमने राज्यों पर छोड़ा है. पिछले कुछ दिनों में 17 राज्यों में स्कूलों को खोला गया. निशंक ने कहा कि नई शिक्षा नीति आपको विकल्प और अवसर भी देगी.
ये भी पढ़ें- हनीट्रैप में फंसाकर ब्लैकमेलिंग का धंधा करता था गिरोह, लखनऊ पुलिस ने धर दबोचा
अब कोई फेल नहीं होगा
लाइव सेशन को संबोधित करते हुए कहा कि साल 2021 की बोर्ड परीक्षाओं के लिए सीबीएसई ने 30 फीसदी सिलेबस को कम किया है. अच्छा लगा कि CBSE ने मार्कशीट से फेल शब्द को हटा दिया है. अब कोई फेल नहीं होगा.
रीड करेंगे तभी आप लीड करेंगे
शिक्षा मंत्री निशंक ने कहा कि “माई बुक माई कल्चर” (My Book My Culture) के तहत अपने दोस्तों को लेटर लिखिए. Latter लेखन का काम भविष्य के लिए भी बेहतर होता है. कुछ दिन पहले प्रधानमंत्री मोदी (Prime Minister Modi) को भी कई बच्चों ने लेटर लिखकर अपनी बात कही. परीक्षा पर चर्चा के दौरान भी पीएम लगातार पत्र लेखन को बढ़ावा देते हैं. पत्र लिखने से आप अपनी संस्कृति को जीवित रख सकते हैं. पीएम भी कहते हैं कि रीड करेंगे तभी आप लीड करेंगे.
CBSE ने पिछले दिनों ही ये साफ कर दिया था कि बोर्ड की परीक्षाएं ऑनलाइन नहीं कराई जाएंगी. 10वीं और 12वीं के छात्रों को पेपर और पेन की मदद से ही परीक्षाएं देनी होंगी. साथ ही बोर्ड के अधिकारियों ने स्पष्ट किया था कि बोर्ड की परीक्षा फरवरी और मार्च में ही होगी.
सीबीएसई की ओर से जारी नोटिफिकेशन में बताया गया था कि इस साल बच्चों को डिजिटल एडमिट कार्ड उपलब्ध कराए जाएंगे. जिसमें बच्चों के यूजर आईडी और पासवर्ड जेनरेट करने होंगे. एडमिट कार्ड पर प्रिंसिपल या ऑथरिटी का डिजिटल साइन होगी. एडमिट कार्ड पर बच्चों के अभिभावकों के भी साइन लिए जाएंगे.
ये भी पढ़ें- ट्रैफिक व्यवस्था को लाइन पर रखेगी योगी सरकार, उठाया गया है ये अहम कदम
ये भी पढ़ें- 5 महीने पहले की थी BSF ट्रेनी ने आत्महत्या, प्रताड़ित करने वाले कमांडेंट समेत 5 पर केस दर्ज
WATCH LIVE TV