Festivals List 2023 August: सावन का महीना शिवजी को अति प्रिय है और इस महीने व्रत त्योहार भी बहुत पड़ते हैं. अब अगस्त का महीना भी शुरू होने वाला है तो आइए जानते हैं कि आखिर अगस्त के पहले सप्ताह में कौन कौन से व्रत त्योहार पड़ रहे हैं और किस तरह के योग बन रहे हैं, यहां आपके लिए आने वाले सप्ताह के महत्वपूर्ण व्रत-त्योहारों की सूची दी जा रही है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

31 जुलाई, सावन का चौथा सोमवार
चौथा सावन का सोमवार आने वाले 31 जुलाई को पड़ रहा है. इस बार सावन के चौथे सोमवार पर रवि योग बन रहा है. इस बार के सावन के सोमवार को रवि योग बन रहा है जोकि सुबह 05 बजकर 42 मिनट से शुरू होकर शाम के 06 बजकर 58 मिनट तक रहने वाला है और विष्कम्भ योग भी सुबह से लेकर रात के 11 बजकर 05 मिनट तक रहने वाला है. प्रीति योग इसके बाद शुरू होगा. रवि और प्रीति योग अति शुभ होने वाला है. 31 जुलाई को शिववास का समय प्रात: काल से लेकर सुबह के 07 बजकर 26 मिनट तक होने वाला है. इस समय जो लोग रुद्राभिषेक कराना चाहते हैं वो इस समयावधि में करवा सकते हैं. इस दिन शिववास नंदी पर है और योग भी शुभ बन रहा है.


1 अगस्त 2023, मंगलवार, श्रावन अधिक पूर्णिमा व्रत 2023 तिथि
Adhik Maas Purnima 2023: हिंदू पंचांग को देखें को श्रावण अधिक शुक्ल पक्ष में पड़ने वाली पूर्णिमा की तिथि 01 अगस्त को है. सुबह 03:51 बजे से यह तिथि शुरू होकर 02 अगस्त को मध्यरात्रि को 12:00 बजे की शाम को यह तिथि खत्म हो रही है. इस तरह श्रावण अधिक पूर्णिमा व्रत रखने का समय 01 अगस्त 2023, मंगलवार को पड़ रहा है. इस विशेष दिन पर भक्त मंगला गौरी का व्रत भी रख पाएंगे. 


2 अगस्त 2023, बुधवार: पंचक 
Panchak 2023: जब अंतरिक्ष में घूमते हुए धनिष्ठा, शतभिषा, उत्तरा भाद्रपद के साथ ही पूर्वा भाद्रपद और रेवती नक्षत्र में चन्द्रमा गोचर करे तो इसको ही पंचक कहते हैं. पंचक को अशुभ माना जाता है और इस समय शुभ काम नहीं करने के बारे में बताया जाता है. इस समय किए कार्य या तो पूर्ण नहीं होते या फिर बड़ी हानि का सामना करना पड़ता है. 2 अगस्त 2023 (बुधवार) को रात के समय 11.26 बजे पंचक शुरू होकर 7 अगस्त 2023 (सोमवार) को आधी रात 1.43 बजे यह खत्म हो रहा है. शुभ कार्यों को टालना सही विकल्प हो सकता है. 


4 अगस्त 2023, शुक्रवार विभुवन संकष्टी चतुर्थी 2023 तिथि
Vibhuvana Sankashti Chaturthi 2023: हिंदू पंचांग को देखें तो श्रावण अधिक मास के कृष्ण पक्ष में पड़ने वाली चतुर्थी तिथि अगस्त के 4 तारीख को दोपहर 02 बजकर15 मिनट से प्रारंब होकर अगले दिन 5 तारीख को सुबह के समय 11 बजकर 09 मिनट पर खत्म हो रहा है. विभुवन संकष्टी चतुर्थी व्रत को भक्त 4 अगस्त 2023, रख सकते हैं, इस दिन शुक्रवार पड़ रहा है. चंद्र देव की इस दिन सच्चे मन से पूजा करना शुभ होगा और व्रत का पारण चंद्रमा को अर्घ्य देकर करना भी शुभ होगा. चंद्रोदय का समय इस तिथि पर रात के 09 बजकर 10 मिनट होगा.


और पढ़ें- Lucknow News: जनेश्वर मिश्र पार्क में अब नजर आएंगे डायनासोर, किंग कॉन्ग और मैमथ, बच्चों को मिलेगी गहरी शिक्षा   


और पढ़ें- Nag Panchami 2023: नाग पंचमी के दिन न करें ये काम, कहीं पुण्य पाने की चाह में पाप के भागी न बन जाएं   


Watch: भाजपा ने राष्ट्रीय पदाधिकारियों की लिस्ट की जारी, जानें किसको दिया है कौन सा पद