Black Rice Totke: तांत्रिक कामों में हमेशा ही काले चावल का विशेष तरीके से उपयोग में लाया जाता है, लेकिन इससे जुड़े कुछ सरल उपाय किए जाएं तो इसके कई लाभ हो सकते हैं.
Trending Photos
Black Rice Totke: तांत्रिक प्रक्रियाओं में काले चावल का विशेष तरीके से उपयोग किया जाता है. बहुत कम लोग जानते हैं कि काले चावल के कुछ अचूक और आसान उपाय करके कोई भी तरक्की की सीढ़ियां चढ़ सकता है. कुछ ऐसे उपाय कर सकता है जिससे उसके घर में और उसके जीवन में धन लक्ष्मी आकर्षित हो सकें.
आपको इस बात को लेकर शक है कि किसी ने लक्ष्मी को बांध दिया है और धन हानि नहीं रुक रही है तो आपको सोमवार के दिन थोड़े काले चावल एक सफेद कपड़े में बांधकर मां काली के चरणों में चढ़ाना है. ऐसा करने से सभी दोष, टोने-टोटकों का असर खत्म हो जाता है.
अटका हुआ धन
अटका हुआ धन पाने के लिए, पैसों की तंगी दूर करने के लिए एक उपाय कर सकते हैं. किसी सूखे कुएं में बहुत ही गुप्त रूप से एक मुठ्ठी काले चावल डाल आएं. ऐसा करते समय आप अकेले हों और आपको कोई देखा न, इसका ध्यान रखें. चावल कुएं में फेंकने के बाद पीछे मुड़कर न देखें. दुख दूर होंगे.
व्यापार के लिए उपाय
व्यापार डूबने की कगार हो तो कार्यस्थल पर उड़ते हुए हनुमान जी का एक चित्र रखें और उसके पीछे काले चावल की पोटली रख दें. बिना किसी बाधा के सारे काम पूर्ण होने लगेंगे.
नौकरी के उपाय
अच्छी नौकरी पाने के लिए सरसों के तेल में एक मुठ्ठी काले चावल मिक्स कर शनिवार के दिन शनिदेव की प्रतिमा पर चढ़ा आएं. 'ॐ शं शनैश्चराय नम:' मंत्र का इस दौरान जाप करते रहें. शनि दोष दूर होगा और नौकरी मिलेगी.
दांपत्य जीवन में दिक्कत
संतान प्राप्ति में परेशानी होने पर या दांपत्य जीवन में दिक्कत आने पर शनिवार के दिन शाम को पीपल के पेड़ के नीचे तेल के दीपक में काले चावल के दाने मिला दें. ये उपाय करने से सुख की प्राप्ति होगी.
रोग मुक्ति का उपाय
लंबे समय से किसी बीमारी से ग्रसित हैं तो काले चावल का अचूक उपाय करें. शिव मंदिर जाकर शिवलिंग पर काले चावल, दूध और जल मिश्रित कर अर्पित करें. कुछ मीठा भी भोग में लगाएं. यह उपाय सोमवार के दिन करें. रोग से मुक्ति मिलेगी.
Agra News: आगरा के लाल कैप्टन शुभम गुप्ता आतंकी मुठभेड़ में शहीद, सिर पर सजने वाला था सेहरा