Kark Love Rashifal 2024: एक मनुष्य के जीवन में प्यार बहुत महत्वपूर्ण होता है.  प्रेम के बिना इस संसार की कल्पना भी नहीं कर सकते. इंसान जीवन भर एक सच्चे प्रेम की तलाश में रहता है. किसी को प्यार मिलता है और कोई उसकी तलाश में लगा रहता है. वैदिक ज्योतिष में शुक्र को प्रेम का कारक कहा गया है.  पंचम और सप्तम भाव प्रेम और विवाह के घर हैं, वहीं एकादश भाव से कामना पूर्ति का विचार होता है.  राहु-केतु, शनि और मंगल ये 4 पापी ग्रह रिश्ते को बनने नहीं देते और अगर रिश्ता बन भी गया तो खत्म कर देते हैं. प्रेम संबंधों के मामले में कर्क राशि के लिए नया साल कैसा रहेगा, आइए जानते हैं कर्क राशि के बारे में.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

2024 में इन 5 राशियों  की शनिदेव कर देंगे नाम में दाम, भूलकर भी न करें ये गलतियां


कर्क लव राशिफल 2024 (Cancer Love Horoscope 2024)
हिंदू पंचांग की मानें तो कर्क राशि के जातकों के लिए साल 2024 प्रेम और वैवाहिक जीवन के लिहाज से अच्छा रहने वाला होग. इस साल के शुरू से ही ग्रह आपके अनुकूल रहेंगे. इस साल इन जातकों को हर मनोकामना पूरी होगी.  साल की शुरुआत में ही आपका प्रेम प्रस्ताव आपके प्रेमी के द्वारा स्वीकार किया जा सकता है. लव लाइफ में कुछ नयापन हो सकता है. हालांकि, कुछ महीनों के बाद मंगल का प्रभाव आपके रिश्ते में तनाव पैदा कर सकता है लेकिन आपका साहस और विश्वास उस पर विजय प्राप्त करेगा.  कर्क राशि के प्रेमियों के लिए साल 2024 खास होने वाला है. आपकी सभी योजनाएं सफल होंगी और प्‍यार के मामले में प्रेमी को इम्‍प्रेस कर पाएंगे.  आपकी लव लाइफ में नई ऊर्जा नजर आएगी. आपके पार्टनर के साथ रोमांस करने के कई मौके आएंगे.


Makar Sankranti 2024: साल 2024 में कब है मकर संक्रांति, 14 या 15 जनवरी का नहीं होगा कनफ्यूजन, नोट कर लें डेट और शुभ मुहूर्त


रोमांटिक  रहेगा आपका नया साल
साल 2024 में आपका जीवन काफी रोमांटिक  रहने वाला है. शादीशुदा जातकों के जीवन में रोमांस और प्यार का समागम सुखदायक रहने वाला है. नए साल के मध्य में आपको थोड़ा सा वैलेंस बनाकर रहना  होगा. साल के मध्‍य जुलाई में रिश्‍ते में कुछ गलतफहमियां आ सकती हैं और ऐसे में जरूरी है कि आप सूझबूझ से काम लें. परिवार के लोगों से भी आप अपने पार्टनर को मिला सकते हैं.  इस साल के आखिर में कुंवारों के लिए विवाह का योग भी बनता हुआ दिखाई दे रहा है.  गुरु का राशि परिवर्तन आपकी सोच और परिपक्व करने का काम करेगा. इस साल आप नई जिम्मेदारी के लिए तैयार हो सकते हैं.


Grahan 2024: साल 2024 में कब-कब लगने जा रहा चंद्र और सूर्य ग्रहण, नोट कर लें तारीख और सूतक का समय


Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है. सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक पहुंचाई गई हैं. हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है. इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी. ZEE UPUK इसकी जिम्मेदारी नहीं लेगा. 


Makar Sankranti 2024 upay: मकर संक्रांति पर जरूर करें तिल का ये उपाय, भगवान सूर्य से मिलेगा मोक्ष के साथ अपार दौलत का वरदान


Diwali 2024: साल 2024 में कब पड़ेगी दिवाली, अक्टूबर या नवंबर, जान लीजिए सही डेट