Holi dahan timing 2024:​ फाल्‍गुन पूर्णिमा 2 दिन पड़ रही है लेकिन 24 मार्च को ही होलिका दहन करने का शुभ मुहूर्त है. एक ओर होली पर चंद्र ग्रहण पड़ने का संयोग 100 साल बाद बना है तो वहीं 700 साल बाद होलिका दहन के दिन कई शुभ योगों का दुर्लभ संयोग बना है. हालांकि होलिका दहन के दिन भद्रा का साया भी रहेगा. लिहाजा होलिका दहन करने का समय जरूर जान लें.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दोस्तों और रिश्तेदारों के लिए Whatsapp पर लगाएं ये खास Status


 


होली पर चंद्र ग्रहण
इस साल होलिका दहन पर भद्रा का अशुभ काल रात करीब 11 बजकर 13 मिनट तक रहेगा. शहरों के हिसाब से ये समय कुछ मिनट आगे-पीछे हो सकता है, इसलिए रात 11:13 बजे बाद होली जलानी चाहिए. इस बार होली पर चंद्र ग्रहण भी है, लेकिन भारत में नहीं दिखने के कारण इसका महत्व नहीं रहेगा. 


घर पर होली खेलने आए मेहमानों को दे ये गिफ्ट, बच्चे-बड़े सबकी होगी Happy Holi


24 मार्च को नौ शुभ योग,700 साल बाद शुभ योग (Nine auspicious yogas on March 24, auspicious yoga after 700 years)
होलिका दहन के दिन कई शुभ योग बन रहे हैं. होलिका दहन 24 मार्च को सर्वार्थसिद्धि, लक्ष्मी, पर्वत, केदार, वरिष्ठ, अमला, उभयचरी, सरल और शश महापुरुष योग आदि बन रहे हैं. इन शुभ योगों में होलिका दहन करने आपके जीवन के बहुत से कष्‍ट दूर हो जाएंगे. ऐसा संयोग करीब 700 साल बाद होलिका दहन पर है. 


होली तिथि (holi date)
पूर्णिमा तिथि शुरू: 24 मार्च 2024 को सुबह 8:13 मिनट
पूर्णिमा तिथि समाप्त: 25 मार्च 2024 को सुबह 11:44 मिनट


भूलकर भी होलिका दहन नहीं देखें ये लोग, जानें क्यों धर्मशास्त्रों में है मनाही


 


होलिका दहन का शुभ मुहूर्त (Auspicious time for Holika Dahan)
होलिका दहन तिथि: 24 मार्च 2024- भद्रा समाप्ति के बाद होलिका दहन मुहूर्त
24 मार्च 2024-रात 11:13 से मध्य रात्रि 12:33
कुल अवधि –लगभग 01 घंटे 20 मिनट
फाल्‍गुन पूर्णिमा का स्‍नान-दान, व्रत-पूजा- 25 मार्च की सुबह 


Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. Zeeupuk इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.


इस होली घर पर बनाएं हलवाई जैसा नर्म और स्वादिष्ट मालपुआ, तारीफ करते नहीं थकेंगे मेहमान


Grahan 2024: चंद्र ग्रहण के साए में होली, 15 दिन के अंदर लगेगा सूर्य ग्रहण, पलटी मारेगी इन तीन राशियों की किस्‍मत


Holi 2024: कब है होली 24 या 25 मार्च, तारीख को लेकर दूर करें कंफ्यूजन और नोट करें होलिका दहन का शुभ मुहूर्त