Surya And Chandra Grahan 2024: साल 2024 में कुल 4 ग्रहण लगने हैं, इसमें से 2 ग्रहण जल्द ही लगने जा रहे हैं. ये सूर्य ग्रहण और चंद्र ग्रहण 15 दिन के अंदर ही लगने वाले हैं और 4 राशि वालों के लिए बहुत शुभ साबित हो सकते हैं.
Trending Photos
Surya And Chandra Grahan 2024: 25 मार्च को इस साल का पहला चंद्र ग्रहण लगेगा. इसी दिन होली का त्योहार मनाया जाएगा. वहीं इसके 15 दिन बाद साल का पहला सूर्य ग्रहण लगेगा. साल में चार ग्रहण लगते हैं. जिनमें दो सूर्य ग्रहण और दो चंद्र ग्रहण होता है. इस दौरान कई नियमों का पालन करने की मान्यता है. ये दोनों ग्रहण 15 दिन के अंदर लगेंगे.
Grahan 2024: साल 2024 में कब-कब लगने जा रहा चंद्र और सूर्य ग्रहण, नोट कर लें तारीख और सूतक का समय
वैदिक ज्योतिष के अनुसार समय-समय पर चंद्र और सूर्य ग्रहण पड़ते हैं. जिसका प्रभाव मानव जीवन और पृथ्वी पर पड़ता है. आपको बता दें कि 15 दिनों के अंदर चंद्र और सूर्य ग्रहण पड़ने जा रहे हैं. जिसमें 25 मार्च को चंद्र ग्रहण और इसके बाद 8 अप्रैल को सूर्य ग्रहण पड़ने जा रहा है. होली के दिन ही शनि (shani) अस्त से उदय होने जा रहे हैं. ऐसे में इन दोनों ग्रहणों का प्रभाव सभी राशियों पर देखने को मिलेगा. सूर्य और चंद्र ग्रहण कुछ राशियों के लिए शुभ रहने वाला है. 3 राशियां ऐसी हैं, जिनकी किस्मत चमक सकती है.
मेष राशि: 2024 का पहले 2 ग्रहण मेष राशि वालों के लिए शुभ रहेंगे. इन जातकों के व्यापार में तरक्की होगी. दांपत्य जीवन में खुशहाली रहेगी. इस दौरान मान-सम्मान और प्रतिष्ठा मिलेगी. नौकरी पेशा हैं तो इनकम बढ़ सकती है. प्रेम में सफल होंगे, संबंधों में सुधार होगा. गाड़ी या घर खऱीद सकते हैं. आपको समाज में सम्मान मिलेगा.
मिथुन राशि: मिथुन राशि के लिए साल का पहला चंद्र ग्रहण और सूर्य ग्रहण अच्छा रहने वाला है. मिथुन राशि के जातकों को उनका अटका पैसा वापस मिल सकता है. बेरोजगारों को नौकरी मिल सकती है. इस अवधि में आपकी आर्थिक स्थित में सुधार होगा. आपको धनलाभ भी होगा. आप अपने जीवन में कई उत्तम निर्णय लेंगे, जिनसे लाइफ में कई बदलाव आएंगे. आर्थिक स्थिति बेहतर हो सकती है.
सिंह राशि: सिंह राशि के लिए चंद्र और सूर्य ग्रहण शुभ फलदायी साबित हो सकता है. इन जातकों की लंबे समय से चल रही परेशानियां अब कम हो सकती हैं. कह सकते हैं कि आपके जीवन में अब अच्छे दिन आ सकते हैं. ये जातक विदेश यात्रा कर सकते हैं. जीवनसाथी का पूरा सहयोग मिलेगा. समाज में मान-सम्मान बढ़ेगा. नौकरी में तरक्की के योग हैं. कोई वाहन और प्रापर्टी खरीद सकते हैं.
Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. Zeeupuk इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.
Eid Ul Fitr 2024 Date: साल 2024 में ईद उल फितर कब है? जानें सही डेट और इतिहास