Abhijit Muhurat Significance: हिंदू धर्म में किसी भी शुभ या धर्म-कर्म के कामों को पंचांग के अनुसार शुभ मुहूर्त को देखकर ही किया जाता है. सनातन धर्म में माना जाता है, कि शुभ मुहूर्त देखकर किए गए कार्य व्यक्ति को सकारात्मक परिणाम ही देते हैं।. ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक अभिजीत मुहूर्त भी शुभ मुहूर्तों में से एक है. इस शुभ बेला में किए गए काम हमेशा फलदायी और सफलता प्रदान करने वाले होते हैं. इस लेख में जानते हैं नए साल यानी 2024 में अभिजीत मुहूर्त का निर्माण कब-कब हो रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Masik Shivratri 2024 List: साल 2024 में कब-कब है मासिक शिवरात्रि और महाशिवरात्रि, यहां देखें पूरे साल की लिस्ट


अभिजीत मुहूर्त का महत्व
ज्योतिष शास्त्र में अभिजीत मुहूर्त को बहुत-ही शुभदायक माना गया है. ये  मुहूर्त, कई तरह के दोषों को खत्म कर सकता है. कोई भी मांगलिक कार्य इस मुहूर्त में करना शुभ माना जाता है. पंचांग के मुताबिक सूर्योदय और सूर्यास्त के मध्य 15 मुहूर्त आते हैं, जिसका मध्य भाग अभिजीत मुहूर्त कहलाता है.  ऐसा माना जाता है कि भगवान शिव ने त्रिपुरासुर नामक राक्षस का वध अभिजीत मुहूर्त में ही किया था.  ये भी कहा जाता है कि भगवान श्री राम का जन्म इसी मुहूर्त में हुआ था. इसलिए  अभिजीत मुहूर्त को इतना शुभ माना जाता है.


क्या है अभिजीत मुहूर्त?
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, एक दिन में 30 मुहूर्त होते हैं.  इन मुहूर्तों को सूर्यादय से सूर्यास्त तक 15 और अन्य 15 मुहूर्तों को सूर्यास्त से अगले दिन के सूर्योदय में विभाजित किया गया है. 15 मुहूर्तों का मध्य भाग अभिजीत मुहूर्त है.  ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, अभिजीत मुहूर्त का समय दोपहर के मध्य भाग से 24 मिनट पहले शुरू होता है.  दिन के मध्यभाग के 24 मिनट बाद खत्म हो जाता है.


साल 2024 में अभिजीत मुहूर्त की तारीखें


12 जनवरी 2024: सुबह 9 बजकर 55 से  शाम 4 बजकर 44 मिनट तक.


08 फरवरी 2024: रात 8 बजकर 52 मिनट से 9 फरवरी सुबह 3 बजकर 40 मिनट तक.


07 मार्च 2024: सुबह 7 बजकर 4 मिनट से दोपहर 02 बजकर 30 मिनट तक.


03 अप्रैल 2024: दोपहर 4 बजकर 6 मिनट से  रात 11 बजकर मिनट तक.


30 अप्रैल 2024: रात 11 बजकर 20 मिनट से 1 मई सुबह 5 बजकर 42 मिनट तक.


28 मई 2024: रात 03 बजकर 45 मिनट से सुबह 11 बजकर 6 मिनट तक.


24 जून 2024: सुबह 10 बजकर 13 मिनट से पांच 5 बजकर 25 मिनट तक.


21 जुलाई 2024: शाम 6 बजकर 40 मिनट से 22 जुलाई रात 01 बजकर 43 मिनट तक.


18 अगस्त 2024: प्रातः 4 बजकर 41 मिनट से सुबह 11 बजकर 43 मिनट तक.


14 सितम्बर 2024: दोपहर 2 बजकर 52 मिनट से रात 10 बजकर 03 मिनट तक.


11 अक्टूबर 2024: रात 11 बजकर 33 मिनट से 12 अक्टूबर सुबह 06 बजकर 59 मिनट तक.


Febuary 2024 Vrat Tyohar: फरवरी में आ रहे हैं कई व्रत-त्योहार, जानें बसंत पंचमी समेत पूरे महीने का कैलेंडर


08 नवम्बर 2024: सुबह 6 बजकर 02 मिनट से दोपहर 1 बजकर 39 मिनट तक.


05 दिसंबर 2024: सुबह 11 बजकर 25 मिनट से शाम 7 बजकर 03 मिनट तक.


Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. Zeeupuk इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.


Makar Sankranti 2024 upay: मकर संक्रांति पर जरूर करें तिल का ये उपाय, भगवान सूर्य से मिलेगा मोक्ष के साथ अपार दौलत का वरदान


Makar Sankranti 2024: साल 2024 में कब है मकर संक्रांति, 14 या 15 जनवरी का नहीं होगा कनफ्यूजन, नोट कर लें डेट और शुभ मुहूर्त