April Shubh 2024 Muhurat: नवरात्रि के दिनों में या इसी महीने क्या आप एक नई गाड़ी खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो और उसके लिए आप दिन और शुभ मुहूर्त का इंतजार कर रहे हैं तो तो ये खबर आपके लिए बहुत काम की है.
Trending Photos
April 2024 Shubh Muhurat: ज्योतिष में किसी भी चीज को खरीदने के लिए शुभ मुहूर्त देखा जाता है ऐसा निर्णय आप और आपके परिवार दोनों पर सकारात्मक प्रभाव डाल सकता है. ऐसा कहते हैं कोई चीज कितनी भी महंगी हो और उसको बगैर कुछ सोचे किसी भी टाइम घर पर लाते हैं तो वो शुभ नहीं होती है.शुभ अवधि के दौरान वाहन खरीदने से संभावित रूप से मालिक को दीर्घकालिक सौभाग्य मिल सकता है. अगर हम संक्षेप में कहें तो, शुभ मुहूर्त के दौरान वाहन खरीदने से सुरक्षा की एक अतिरिक्त परत मिल सकती है. कहा जाता है कि शुभ मुहूर्त में की गई खरीदारी आपके लिए उन्नतिदायक हो सकती है.
हिंदू पंचांग और ज्योतिष के मुताबिक अप्रैल 2024 में वाहन खरीदारी के लिए 7 दिन शुभ मुहूर्त हैं. कौन सा दिन आपके लिए शुभ रहेगा ये हम आपको विस्तार से खरीदारी के शुभ मुहूर्त की जानकारी दे रहे हैं.
नई गाड़ी या बाइक खरीदने का April में शुभ समय
तारीख 4 अप्रैल, दिन गुरुवार, मुहूर्त: पूरे दिन
06:07 AM से 05 अप्रैल को 06:06 AM तक
नक्षत्र-श्रवण और धनिष्ठा
तिथि:दशमी और एकादशी
तारीख 5 अप्रैल, दिन शुक्रवार, मुहूर्त: दोपहर तक
06:06 AM से दोपहर 01:28 PM तक
नक्षत्र-धनिष्ठा
तिथि: एकादशी
तारीख 12 अप्रैल, दिन शुक्रवार
शुभ मुहूर्त: दोपहर से पूरे दिन
दोपहर 01:11 पीएम से 13 अप्रैल को 05:58 एएम तक
रोहिणी और मृगशिरा नक्षत्र
तिथि: पंचमी
तारीख 15 अप्रैल, दिन सोमवार
शुभ मुहूर्त: दोपहर से पूरे दिन
दोहपर 12:11 पीएम से 16 अप्रैल को 05:54 एएम तक
पुनर्वसु और पुष्य नक्षत्र
तिथि: अष्टमी
तारीख 21 अप्रैल, दिन रविवार
शुभ मुहूर्त: शाम से रात तक
शाम 05:08 PM से 22 अप्रैल को 01:11 AM तक
नक्षत्र: हस्त
तिथि: त्रयोदशी
तारीख 24 अप्रैल, दिन बुधवार,
शुभ मुहूर्त: पूरे दिन
05:46 AM से 25 अप्रैल को 12:41 AM तक
नक्षत्र: स्वाति
तिथि: प्रतिपदा
तारीख 26 अप्रैल, दिन शुक्रवार
शुभ मुहूर्त: पूरे दिन
07:45 AM से 27 अप्रैल को 03:40 AM तक
नक्षत्र: अनुराधा
तिथि: तृतीया
डिस्क्लेमर: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं.Zee Upuk इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.
नवरात्रि के नौ दिन पहने विशेष रंगों के वस्त्र, मां दुर्गा भर देगी झोली