Advertisement
trendingPhotos/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2363535
photoDetails0hindi

सोमवार से रविवार तक, किस दिन लगाएं कौन सा तिलक, आप भी तो नहीं कर रहे गलती!

हिंदू धर्म के अनुसार, तिलक लगाना बेहद शुभ माना जाता है. इसीलिए किसी काम की शुरुआत तिलक लगाकर की जाती है.तिलक को सही तरीके से लगाने पर ग्रहों की स्थिति अच्छी होती है. आइए जानते हैं किस दिन कौन सा तिलक लगाने से बेहतर परिणाम देता है.   

तिलक लगाना

1/9
तिलक लगाना

हिंदू धर्म के अनुसार, तिलक लगाना बेहद शुभ माना जाता है. इसीलिए किसी काम की शुरुआत तिलक लगाकर की जाती है.

 

लगाने का तरीका

2/9
लगाने का तरीका

तिलक को सही तरीके से लगाने पर ग्रहों की स्थिति अच्छी होती है. आइए जानते हैं किस दिन कौन सा तिलक लगाने से बेहतर परिणाम देता है. 

 

सोमवार

3/9
सोमवार

यह शिवजी का दिन माना जाता है. इसका स्वामी चंद्रमा है. इस दिन सफेद चंदन या भभूत या भस्म का तिलक लगाना चाहिए.

 

मंगलवार

4/9
मंगलवार

इस दिन लाल चंदन या चमेली में घुले सिंदूर का तिलक लगाने से दिन शुभ बनता है.

 

बुधवार

5/9
बुधवार

इस दिन सूखे सिंदूर का तिलक लगाना शुभ माना जाता है. साथ ही इससे बुद्धि क्षमता मजबूत होती है.

 

गुरुवार

6/9
गुरुवार

इस दिन सफेद चंदन की लकड़ी को घिसकर उसमें केसर मिला लेप माथे पर लगाएं. इससे आर्थिक परेशानी दूर होती हैं.

 

शुक्रवार

7/9
शुक्रवार

इस दिन लाल चंदन या सिंदूर का तिलक लगाना चाहिए. इससे भौतिक सुख-सुविधाओं में इजाफा होता है. 

 

शनिवार

8/9
शनिवार

इस दिन भभूत, लाल चंदन या भस्म लगाना शुभ माना जाता है. 

 

रविवार

9/9
रविवार

इस दिन लाल चंदन या हरि चंदन लगाना शुभ माना जाता है. इससे मान सम्मान और यश में बढ़ोतरी होती है. (डिस्क्लेमर यहां दी गई जानकारियां लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. इसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है. Zeeupuk इसकी किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. )