Vakratund Sankashti Chaturthi 2024: संकष्टी चतुर्थी पर विद्यार्थी कर सकते हैं इन मंत्रों के जाप, बरसेगी गणेश जी की कृपा
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2122942

Vakratund Sankashti Chaturthi 2024: संकष्टी चतुर्थी पर विद्यार्थी कर सकते हैं इन मंत्रों के जाप, बरसेगी गणेश जी की कृपा

Vakratund Sankashti Chaturthi 2023: संकष्टी चतुर्थी विद्यार्थियों के लिए बहुत ही शुभ मानी गई है. इस दिन भगवान गणेश की पूजा अर्चना करने के बारे में बताया गया है. संकष्टी चतुर्थी के दिन पूजा के समय अगर गणेश जी के चमत्कारी मंत्रों का जाप करें और आरती उतारे तो बहुत लाभ होगा.

Vighnaharta Ganesh

Vakratund Sankashti Chaturthi 2023: सनातन धर्म में चतुर्थी तिथि का बहुत महत्व है.भगवान गणेश की इस दिन पूजा की जाती है और व्रत का संकल्प करने का विधान है.  हर महीने एक संकष्टी चतुर्थी आती है और मार्च में यह दिनांक 8 को है. संकष्टी चतुर्थी विद्यार्थियों के लिए बहुत ही शुभ मानी गई है. इस दिन भगवान गणेश की पूजा अर्चना करने के बारे में बताया गया है. संकष्टी चतुर्थी के दिन पूजा के समय अगर गणेश जी के चमत्कारी मंत्रों का जाप करें और आरती उतारे तो बहुत लाभ होगा.

गणेश गायत्री मंत्र
ॐ एकदंताय विद्महे, वक्रतुण्डाय धीमहि, तन्नो दंती प्रचोदयात् ॥
ॐ महाकर्णाय विद्महे, वक्रतुण्डाय धीमहि, तन्नो दंती प्रचोदयात् ॥
ॐ गजाननाय विद्महे, वक्रतुण्डाय धीमहि, तन्नो दंती प्रचोदयात् ॥

शुभ लाभ गणेश मंत्र- ॐ श्रीं गं सौभाग्य गणपतये वर्वर्द सर्वजन्म में वषमान्य नम:।।
सिद्धि प्राप्ति हेतु मंत्र- श्री वक्रतुण्ड महाकाय सूर्य कोटी समप्रभा निर्विघ्नं कुरु मे देव सर्व-कार्येशु सर्वदा ॥
धन लाभ हेतु मंत्र- ॐ श्रीं गं सौभ्याय गणपतये वर वरद सर्वजनं में वशमानय स्वाहा।

गणेश मंत्र स्तोत्र
शृणु पुत्र महाभाग योगशान्तिप्रदायकम् ।
येन त्वं सर्वयोगज्ञो ब्रह्मभूतो भविष्यसि ॥
चित्तं पञ्चविधं प्रोक्तं क्षिप्तं मूढं महामते ।
विक्षिप्तं च तथैकाग्रं निरोधं भूमिसज्ञकम् ॥
तत्र प्रकाशकर्ताऽसौ चिन्तामणिहृदि स्थितः ।
साक्षाद्योगेश योगेज्ञैर्लभ्यते भूमिनाशनात् ॥
चित्तरूपा स्वयंबुद्धिश्चित्तभ्रान्तिकरी मता ।
सिद्धिर्माया गणेशस्य मायाखेलक उच्यते ॥
अतो गणेशमन्त्रेण गणेशं भज पुत्रक ।
तेन त्वं ब्रह्मभूतस्तं शन्तियोगमवापस्यसि ॥
इत्युक्त्वा गणराजस्य ददौ मन्त्रं तथारुणिः ।
एकाक्षरं स्वपुत्राय ध्यनादिभ्यः सुसंयुतम् ॥
तेन तं साधयति स्म गणेशं सर्वसिद्धिदम् ।
क्रमेण शान्तिमापन्नो योगिवन्द्योऽभवत्ततः ॥

गणेश जी की आरती
जय गणेश जय गणेश, जय गणेश देवा ।

माता जाकी पार्वती, पिता महादेवा ॥

एक दंत दयावंत, चार भुजा धारी ।

माथे सिंदूर सोहे, मूसे की सवारी ॥

जय गणेश जय गणेश, जय गणेश देवा ।

माता जाकी पार्वती, पिता महादेवा ॥

पान चढ़े फल चढ़े, और चढ़े मेवा ।

लड्डुअन का भोग लगे, संत करें सेवा ॥

जय गणेश जय गणेश, जय गणेश देवा ।

माता जाकी पार्वती, पिता महादेवा ॥

अंधन को आंख देत, कोढ़िन को काया ।

बांझन को पुत्र देत, निर्धन को माया ॥

जय गणेश जय गणेश, जय गणेश देवा ।

माता जाकी पार्वती, पिता महादेवा ॥

'सूर' श्याम शरण आए, सफल कीजे सेवा ।

माता जाकी पार्वती, पिता महादेवा ॥

जय गणेश जय गणेश, जय गणेश देवा ।

माता जाकी पार्वती, पिता महादेवा ॥

दीनन की लाज रखो, शंभु सुतकारी ।

कामना को पूर्ण करो, जाऊं बलिहारी ॥

जय गणेश जय गणेश, जय गणेश देवा ।

माता जाकी पार्वती, पिता महादेवा ॥

Trending news