Kartik Amavasya 2023: हिंदू धर्म में अमावस्या का विशेष महत्व बताया गया है. साल 2023 की आखिरी अमावस्या कार्तिक माह में कृष्ण पक्ष, तारीख 12 दिसंबर को है. अमावस्या के दिन स्नान, दान और पूजा-पाठ का विशेष लाभ मिलता है. मंगलवार को पड़ने के कारण ये भौमवती अमावस्या कहलाएगी. ऐसी  मान्यता है कि इस दिन किए गए उपायों से पितरों की आत्मा को शांति मिलती है. अमावस्या के दिन  हनुमान जी और मंगल ग्रह की पूजा करनी चाहिए. इनकी विधिवत आराधना और कुछ  उपाय करने से जीवन की कठिनाइयां दूर होती है.  ऐसा करने से आपके आर्थिक कष्‍ट दूर होते हैं. आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Diwali 2024: साल 2024 में कब पड़ेगी दिवाली, अक्टूबर या नवंबर, जान लीजिए सही डेट


कब है साल की आखिरी अमावस्या?
12 दिसंबर 2023


भौमवती अमावस्या 2023 का शुभ मुहूर्त
मार्गशीर्ष मास की अमावस्‍या 12 दिसंबर को सुबह 6 बजकर 24 मिनट से शुरू होगी और 13 दिसंबर की सुबह 5 बजकर 1 मिनट पर खत्म होगी.


2024 में इन 5 राशियों  की शनिदेव कर देंगे नाम में दाम, भूलकर भी न करें ये गलतियां


स्‍नान का शुभ मुहूर्त
सुबह 5 बजकर 14 मिनट से लेकर 6 बजकर 43 मिनट तक.


तर्पण का शुभ मुहूर्त 
दोपहर में 11 बजकर 54 मिनट से 12 बजकर 35 मिनट तक.


Makar Sankranti 2024: साल 2024 में कब है मकर संक्रांति, 14 या 15 जनवरी का नहीं होगा कनफ्यूजन, नोट कर लें डेट और शुभ मुहूर्त


अभिजीत मुहूर्त 
सुबह 11.54 बजे से दोपहर 12.35 बजे तक.


भौमवती अमावस्या का महत्व (Bhaumvati Amavasya Signficance)
अमावस्‍या तिथि को कर्ज से मुक्ति पाने के लिए बहुत ही शुभ माना जाता है.  इस दिन पूजा-पाठ और दान करने और पवित्र नदी में स्‍नान करने से पुण्‍य मिलता है. विष्णु पुराण के अनुसार मंगलवार की अमावस्‍या का व्रत करने से आपको हनुमानजी ही नहीं बल्कि सूर्य, अग्नि, इंद्र, रूद्र, अष्टवसु, पितर, अश्विनी कुमार और ऋषियों का भी आशीर्वाद मिलता है. आपकी कुंडली से मंगल दोष कम होते हैं और पितृ दोष में भी लाभ होता है. भौमवती अमावस्या पर हनुमान जी का प्रभाव रहता है, इसलिए कर्ज से मुक्ति पाने के लिए इस दिन ऋणमोचक मंगल का पाठ करें. भौमवती अमावस्या के दिन दान पुण्‍य करने और पूजापाठ करने से नकारात्‍मक शक्तियों का भी नाश होता है.


Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. Zeeupuk इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.


Mesh Rashifal 2024: मेष राशि के लिए कैसा रहेगा 2024, प्‍यार और रोमांस के मामले में मार सकते हैं बाजी


Taurus Love Horoscope 2024: प्यार के मामले में वृष राशि के लिए कैसा रहेगा साल 2024, भ्रम में रहेंगे तो खो देंगे सच्चा पार्टनर