Kartik Maas 2023 Rules for Food: कार्तिक मास का महीना 29 अक्‍टूबर 2023 शुरू हो गया है. कार्तिक मास धार्मिक दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण है. इस महीने में भगवान विष्‍णु की पूजा का सबसे ज्‍यादा महत्‍व होता है. कार्तिक का महीना शुरू होना सर्दी के मौसम का आरंभ माना जाता है. इस माह के लिए  धर्म शास्‍त्रों में खानपान को लेकर कुछ नियम बताए गए हैं. इन नियमों का पालन करने से हमारे शरीर को स्‍वस्‍थ रखने में मदद मिलती है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Rahu-Ketu Rashi Parivartan 2023: दिवाली से पहले राहु-केतु चमकाएंगे इन 5 राशियों का भाग्य, मिलेगा छप्परफाड़ धन


हिन्दू कैलेंडर के अनुसार आठवां महीना कार्तिक मास होता है. ये माह भगवान विष्णु की उपासना के लिए समर्पित है.  इस पवित्र महीने में पवित्र नदी में स्नान और दान करने का भी विशेष महत्व बताया गया है. इसके साथ ही यह मास तुलसी पूजा के लिए समर्पित है.  इस लेख में  जानते हैं कार्तिक माह के लिए क्या नियम बताए गए हैं.


दिवाली से पहले घर से निकाल फेंके ये अशुभ पौधे, इनमें होता है प्रेत आत्मा का साया!


कार्तिक माह में इन चीजों का सेवन वर्जित
कार्तिक मास में गाजर, बैंगन, लौकी और बासी भोजन नहीं खाना चाहिए. जिन फलों में बहुत सारे बीज हों उनको भी खाने से बचना चाहिए. इस माह बैंगन और करेला खाना भी मना किया गया है.  कार्तिक के महीने में उड़द, मूंग, मसूर, चना, मटर, राई खाना भी वर्जित बताया गया है. कार्तिक मास के पवित्र महीने में  मांसाहार का सेवन नहीं करना चाहिए.  माना जाता है कि कार्तिक के महीने में भगवान विष्णु जल में निवास करते हैं. ऐसे में भूलकर भी मछली या फिर अन्‍य प्रकार की तामसिक चीजें के सेवन से बचना चाहिए. इसके अलावा  इस महीने में दोपहर में सोने से भी मना किया जाता है.


कार्तिक माह में करें ये काम
कार्तिक मास से ठंडी के महीने की शुरुआत मानी जाती है. इसलिए हमें ठंडी तासीर वाली वस्‍तुओं का सेवन एकदम बंद कर देना चाहिए. कार्तिक मास में रोज गुड़ खाना चाहिए.गुड़ भोजन को पचाने में मदद करता है और रक्‍तचाप पर भी नियंत्रण करता है. गुड़ के सेवन से सर्दी जुकाम और खांसी की समस्‍या भी दूर रहती है. इस माह शरीर में तेल लगाने को भी मना किया जाता है.  सिर्फ नरक नतुर्दशी के दिन शरीर पर तेल लगाने की बात शास्‍त्रों में कही गई है. कार्तिक मास रोज स्नान करना चाहिए.


Dev Uthani Ekadashi 2023: देवउठनी एकादशी से शुरू हो जाएंगे मांगलिक कार्य, नोट कर लें तारीख के साथ शुभ मुहूर्त


तुलसी को दीपक
कार्तिक मास में तुलसी की सेवा करने का विशेष महत्‍व होता है इसलिए इस महीने रोज तुलसी के पेड़ पर दीपक जलाना चाहिए. रात में रोजाना भगवान विष्‍णु और मां लक्ष्‍मी का ध्‍यान करना चाहिए.  ऐसा करने से आपके घर में धन समृद्धि बढ़ती है. तुलसी विवाह करने से आपके दांपत्‍य जीवन में खुशहाली बढ़ती है.


Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. Zeeupuk इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.


Rahu Gochar 2023: राहु करेंगे मीन राशि में गोचर, दिवाली पर इन 4 राशि के जातकों पर बरसेगा धन