Karwa Chauth 2023: करवा चौथ पूजा में जरूर पढ़ें ये मंत्र और आरती, वरना अधूरा रह जाएगा अखंड सौभाग्य का व्रत
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1938114

Karwa Chauth 2023: करवा चौथ पूजा में जरूर पढ़ें ये मंत्र और आरती, वरना अधूरा रह जाएगा अखंड सौभाग्य का व्रत

Karwa Chauth 2023 Aarti: बुधवार यानी आज देशभर में सुहागिनें करवाचौथ का व्रत रखेंगी. ऐसे में करवा चौथ पूजा के दौरान मंत्र और आरती जरूर पढ़ें. ऐसा करने से माता करवा का आशीर्वाद प्राप्त होता है. 

Karwa Chauth 2023 Aarti

Karwa Chauth 2023 Aarti: हिंदू धर्म में करवा चौथ व्रत (Karva Chauth 2023) का विशेष महत्व है. यह व्रत हर साल कार्तिक मास (Kartik Month 2023) के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को मनाया जाता है. इस साल करवा चौथ का व्रत 1 नवंबर यानी आज मनाया जा रहा है. आज सुहागिनें पति की लंबी उम्र के लिए निर्जला व्रत रखेंगी और रात को चांद को देखने के बाद अपना व्रत खोलेंगी. यह सबसे कठिन व्रतों में से एक माना गया है. मान्यता है कि करवा चौथ की पूजा में आरती जरूर करनी चाहिए. इससे मां प्रसन्न होती हैं और अखंड सौभाग्य का आशीर्वाद देती हैं. ऐसे में अगर आप भी करवाचौथ का व्रत रखें तो शाम के समय करवा मैया की आरती करने के बाद ही पूजा से उठें. पढ़ें माता की आरती. 

करवा मैया की आरती (Karwa Chauth 2023 Aarti)

ओम जय करवा मैया, माता जय करवा मैया।
जो व्रत करे तुम्हारा, पार करो नइया।। ओम जय करवा मैया।
सब जग की हो माता, तुम हो रुद्राणी।
यश तुम्हारा गावत, जग के सब प्राणी।। ओम जय करवा मैया।
कार्तिक कृष्ण चतुर्थी, जो नारी व्रत करती।
दीर्घायु पति होवे , दुख सारे हरती।। ओम जय करवा मैया।
होए सुहागिन नारी, सुख संपत्ति पावे।
गणपति जी बड़े दयालु, विघ्न सभी नाशे।। ओम जय करवा मैया।
करवा मैया की आरती, व्रत कर जो गावे।
व्रत हो जाता पूरन, सब विधि सुख पावे।। ओम जय करवा मैया।

करवा चौथ पूजा मंत्र (Karwa Chauth Puja Mantra)
व्रत संकल्प मंत्र
मम सुखसौभाग्य पुत्रपौत्रादि सुस्थिर श्री प्राप्तये करक चतुर्थी व्रतमहं करिष्ये

गणपति पूजा मंत्र 
ॐ श्रीम गम सौभाग्य गणपतये, वर्वर्द सर्वजन्म में वषमान्य नम:

माता पार्वती पूजा मंत्र
नमः शिवायै शर्वाण्यै सौभाग्यं संतति शुभाम्‌, प्रयच्छ भक्तियुक्तानां नारीणां हरवल्लभे

करवा दान के लिए मंत्र
करकं क्षीरसम्पूर्णा तोयपूर्णमथापि वा, ददामि रत्नसंयुक्तं चिरञ्जीवतु मे पतिः,

शिव जी पूजा का मंत्र
ऊँ अमृतांदाय विदमहे कलारूपाय धीमहि तत्रो सोम: प्रचोदयात 

भगवान कार्तिकेय की पूजा का मंत्र
ॐ षण्मुखाय नमः

चंद्र देव पूजा मंत्र
देहि सौभाग्यं आरोग्यं देहि मे परमं सुखम, रूपं देहि जयं देहि यशो देहि द्विषो जहि

Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है.  सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक पहुंचाई गई हैं. हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है. इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी. ZEE UPUK इसकी जिम्मेदारी नहीं लेगा. 

करवा चौथ पर दिल्ली से लेकर लखनऊ और पुणे से लेकर पटना तक कब दिखेगा चांद, यहां जानें समय

करवा चौथ पर दिल्ली से लेकर लखनऊ और पुणे से लेकर पटना तक कब दिखेगा चांद, यहां जानें समय

Trending news