Noida School Closed: प्रदूषण के कारण आगे भी बंद रहेंगे स्कूल, डीएम के आदेश के बाद शारीरिक कक्षाएं रहेंगी बंद
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2528045

Noida School Closed: प्रदूषण के कारण आगे भी बंद रहेंगे स्कूल, डीएम के आदेश के बाद शारीरिक कक्षाएं रहेंगी बंद

Noida School Closed: उत्तर प्रदेश का सबसे विकसित जिला गौतम बुद्ध नगर में स्कूली बच्चों के लिए प्रदूषण के कारण अभी भी स्कूल बंद रखने का आदेश दिया है. जिसके बाद जिले में ऑनलाइन कक्षाएं चालू रहेंगी. पढ़िए पूरी खबर ... 

Noida School Closed

Noida School Updates: उत्तर प्रदेश का सबसे विकसित जिला गौतम बुद्ध नगर में स्कूली बच्चों के लिए प्रदूषण के कारण अभी भी स्कूल बंद रखने का आदेश दिया है. जिसके बाद जिले में ऑनलाइन कक्षाएं चालू रहेंगी. क्योंकि गौतमबुद्ध नगर में प्रदूषण का स्तर अभी भी गंभीर बना हुआ है. इस स्थिति को ध्यान में रखते हुए, डीएम मनीष कुमार वर्मा ने स्कूलों के बंद रहने का आदेश 25 नवंबर तक बढ़ा दिया है. इसके तहत सभी बोर्ड के स्कूलों में 12वीं कक्षा तक की शारीरिक कक्षाएं नहीं होंगी और 25 नवंबर तक सभी कक्षाएं ऑनलाइन आयोजित की जाएंगी. पहले यह आदेश 23 नवंबर तक था जिसे अब बढ़ा दिया गया है. 

एक्यूआई 450 के आस-पास 
डीएम ने आदेश पत्र में यह स्पष्ट किया है कि नोएडा का एक्यूआई अब भी 450 के आसपास है. ऐसे में बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है. इसलिए सभी बोर्ड के स्कूलों में शारीरिक कक्षाएं बंद रहेंगी. हालांकि नोएडा में स्मॉग की स्थिति में थोड़ी कमी आई है. जिससे लोगों को कुछ राहत मिली है. 

प्राधिकरण के द्वारा किए गए उपाय 
वहीं प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए प्राधिकरण ने 60 की बजाय 100 से अधिक स्प्रिंकलर लगाए हैं. इसके साथ ही स्मॉग गन और संयुक्त टीम द्वारा दिन-रात निगरानी की जा रही है. ताकि प्रदूषण के स्तर को कम किया जा सके. इसके अलावा यह भी अपील की जा रही है कि लोग बाहर निकलते वक्त मास्क पहनें और सुबह की सैर धूप निकलने के बाद करें. ताकि स्मॉग और धूल से स्वास्थ्य पर असर न पड़े.

और पढ़ें - नोएडा-गाजियाबाद के बाद इन जिलों के स्कूल बंद, ऑनलाइन चलेंगी 12वीं तक की कक्षाएं

और पढ़ें - नोएडा-गाजियाबाद समेत पूरे NCR में 12वीं तक के स्कूल बंद, GRAP 4 पर सुप्रीम ऑर्डर

उत्तर प्रदेश की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News in Hindi और पाएं Latest Noida News Hindi की हर पल की जानकारी. उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news