Krishna Janmashtami 2024 Status: फूलों में सज रहे हैं श्री वृंदावन बिहारी..Whatsapp पर इन शानदार स्टेटस को लगाकर बोलें हैप्पी जन्माष्टमी
Krishna Janmashtami 2024 Wishes in Hindi: जन्माष्टमी को लेकर धूमधाम से तैयारियां चल रही हैं. कान्हा के भक्तों को इस दिन का पूरे साल इंतजार रहता है. इस खास मौके को लेकर यहां कुछ शुभ संदेश दिए गए हैं, जिनको व्हाट्सएप पर लगाकर प्रियजनों को बधाई दे सकते हैं.
Krishna Janmashtami 2024 Wishes: हिंदू धर्म में जन्माष्टमी का त्योहार का खास महत्व माना जाता है. यह कान्हा के जन्मोत्सव का प्रतीक है. हर साल भाद्रपद के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को कृष्ण जन्माष्टमी (Janmashtami 2024) मनाई जाती है. इस दिन व्रत रख भगवान श्रीकृष्ण की पूजा की जाती है. मान्यता है कि ऐसा करने से भगवान श्री कृष्ण की विशेष कृपा बनी रहती है और जीवन के सभी दुख और विपत्तियां दूर हो जाती हैं. इस खास मौके को लेकर यहां कुछ शुभ संदेश दिए गए हैं, जिनको व्हाट्सएप पर लगाकर प्रियजनों को बधाई दे सकते हैं.
माखन चोर नंद किशोर,
बांधी जिसने प्रीत की डोर,
वो जब गुजरे दिल की गलियों से,
हर कोई बोले वो आया मेरा नंद किशोर।
कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं
कृष्णा तेरी गलियों का जो आनंद है,
वो दुनिया के किसी कोने में नहीं।
जो मजा तेरी वृंदावन की रज में है,
मैंने पाया किसी बिछौने में नहीं
बाल गोपाल की शरारतें आपके दिल को खुशी से भर दें,
और उनकी मासूमियत आपके जीवन को पवित्रता से भर दे।
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं।
जन्माष्टमी के शुभ अवसर की हार्दिक शुभकामनाएं
जय श्री कृष्ण।
फूलों में सज रहे हैं श्री वृंदावन बिहारी
कृष्ण की प्रेम बांसुरिया
सुन भई वो प्रेम दिवानी
जब-जब कान्हा मुरली बजाएं
दौड़ी आये राधा रानी
सभी को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं
भगवान श्री कृष्ण का आशीर्वाद सदैव आप पर बना रहे।
माखन चोर नंद किशोर,
बांधी जिसने प्रीत की डोर,
वो जब गुजरे दिल की गलियों से,
हर कोई बोले वो आया मेरा नंद किशोर।
कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं
इस जन्माष्टमी भगवान कृष्ण आपको और आपके परिवार को शांति और खुशियां प्रदान करें
हैप्पी जन्माष्टमी 2024
हरे कृष्ण, हरे मुरारी,
पूजा करे इनकी दुनिया सारी,
आओ राधे-श्याम का नाम जपें,
मिट जाएं दुविधाएं सारी।
कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं
भगवान कृष्ण हमारे जीवन को आनंद और दया से भर दें
हैप्पी जन्माष्टमी 2024
गोकुल में जो करे निवास,
गोपियों संग जो रचाए रास।
देवकी, यशोदा जिनकी मैया,
ऐसे हैं हमारे कृष्ण कन्हैया।
श्री कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामना
भगवान कृष्ण की कृपा आप और आपके परिवार पर सदैव बनी रहे कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं.
यह भी देखें - Janmashtami 2024: गोविंदा आला रे... दही हांडी फोड़ने के लिए तैयार माखनचोर की टोली... ऐसे करें तैयारी
यह भी पढ़ें - Krishna Janmashtami: काशी से मथुरा तक कृष्ण जन्मोत्सव की धूम, माखन चोर को 250 व्यंजनों का भोग