Dev Deepawali 2024: देव दीपावली पर काशी आएंगे 40 देशों के लाखों मेहमान, पीएम-सीएम भी देखेंगे दैवीय नजारा, बनेगा नया रिकॉर्ड

वैसे तो देव दीपावली की परंपरा सालों से चली आ रही है, लेकिन इस बार शिव नगरी काशी में उत्सव को भव्य और दिव्य बनाने के लिए खास इंतजाम किए गए हैं. जिसे देखने के लिए मेहमानों ने शहर में डेरा डाल दिया है. देखिए पिछले कई सालों की देव दिवाली की तस्वीरें.

पूजा सिंह Nov 13, 2024, 14:13 PM IST
1/9

Dev Deepawali 2024: देव दिवाली यानि देवताओं के धरती पर आकर दीपावली मनाने का उत्सव.  ये उत्सव हर साल बड़े ही धूमधाम से शिव की नगरी काशी में मनाया जाता है. इस बार 15 नवंबर को देव दिवाली मनाई जाएगी. इस उत्सव का नजारा देखने के लिए सीएम योगी जा सकते हैं, जबकि पीएम मोदी वर्चुअली देखेंगे. एक नजर डालते हैं पिछले 7 सालों की देव दिवाली पर.

2/9

रोशनी से जगमगाएगा काशी

इस बार काशी के घाटों पर 17 लाख दीप जलेंगे. देव दिवाली पर वाराणसी में हजारों दीपों की रोशनी देखते बनती है. यह दृश्य नाव में बैठकर नदी से देखने पर और ही मोहक लगता है.

3/9

कितने आएंगे मेहमान?

जानकारी के मुताबिक, इस बार देव दिवाली को देखने 40 देशों के मेहमान काशी आने वाले हैं. वहीं, करीब 15 लाख टूरिस्ट भी आने वाले हैं. ये सभी इस उत्सव का गवाह बनेंगे. 

4/9

देव दिवाली 2023

27 नवंबर 2023 को काशी में धूमधाम से देव दिवाली मनाई गई. इस उत्सव में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी शामिल हुए थे. उत्सव को भव्य बनाने के लिए 12 लाख दीपों से घाटों को रोशन किया गया. काशी के घाटों को खूब सजाया गया.

5/9

देव दिवाली 2022

7 नवंबर 2022 को धूमधाम से काशी में देव दिवाली का उत्सव मनाया गया. इस मौके पर काशी धाम के सभी घाटों को 10 लाख दीयों से रौशन हुए. करीब 80 लाख फूलों से शिव नगरी दुल्हन की तरह सजी थी.

6/9

देव दिवाली 2021

कार्तिक अमावस्या पर इंसानों के दीपावली के बाद 19 नवंबर 2021 को काशी में देव दीपावली मनाई गई थी. इस मौके पर शिव की नगरी के घाट 15 लाख दीयों से जगमगाएं थे. 

7/9

देव दिवाली 2020

2020 में कार्तिक पूर्णिमा 29 और 30 नवंबर को थी. 30 नवम्बर को देव दीपावली का पर्व मनाया गया था. इस दिन बनारस के 84 घाट इन दीयों से सजाए गए. वहीं घाटों पर 15 लाख से ज्यादा दीयों को जलाया गया.

8/9

देव दिवाली 2019

दिवाली के 15 दिन बाद यानि 12 नवंबर 2019 को देव दिवाली मनाई गई थी. उस साल देव दीपावली पर 10 लाख दीयों को रौशन किया गया था. इस दौरान काशी की रौनक देखने लायक थी.

9/9

देव दिवाली 2018

शिव की नगरी काशी में 22 नवंबर 2018 में देव दिवाली मनाई गई थी. उस साल पहली बार काशी के 84 घाटों पर अलग-अलग आयोजन किए गए थे. शासन की ओर से पहली बार 50 लाख रुपये का बजट जारी किया गया था.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link