Budh Grah Ka Gochar: आने वाले 22 अगस्त को कर्क राशि में बुध ग्रह गोचर करेगा जिससे तीन राशि के जातकों के दिन फिर सकते हैं. आइए इस बारे में विस्तार से जानें.
बुध ग्रह के इस गोचर का प्रभाव सभी 12 राशियों पर तो पड़ेगा लेकिन तीन विशेष राशियों के जातकों पर इस गोचर का सकारात्मक प्रभाव होगा, इन तीन राशि के जातक को लाभ ही लाभ होगा.
22 अगस्त को बुध चंद्रमा की कर्क राशि में गोचर होने वाला है, इसके बाद वे 4 सितंबर को सिंह राशि में प्रवेश करेंगे. इस गोचर से कन्या, वृश्चिक व कुंभ राशि के जातकों के दिन फिर जाएंगे. आइए जानते हैं इस बारे में विस्तार से
कन्या राशि- बुध ग्रह के गोचर से कन्या राशि के जातक को जबरदस्त लाभ होगा. इस समय में अच्छी खबर जातक को मिल सकती है. नौकरीपेशा में लगे लोगों की आय बढ़ सकती है.
कन्या राशि के जातक को ऑफिस में प्रमोशन भी मिल सकता है. यदि जातक को नौकरी की तलाश है तो यह तलाश जल्दी ही पूरी होगी. व्यापारियों के लिए यह समय अति उत्तम होने वाला है.
वृश्चिक राशि- बुध के गोचर का वृश्चिक राशि के जातकों पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा. आर्थिक स्थिति बेहतर होगी और धन जुटाने के नए मौके मिल पाएंगे.
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए निवेश का अच्छा समय है लेकिन अपने सलाहकार से एक बात मशवरा जरूर ले लें. इस जातक को लाभ ही लाभ होगा, सेहत अच्छी होगी.
कुंभ राशि- बुध के गोचर से कुंभ राशि के जातक अत्यंत लाभ होगा. नए काम की शुरुआत कर सकते हैं. भूमि, भवन व गाड़ी खरीदनी है तो इस बारे में योजना बना रहे हैं.
कुंभ राशि के जातक के लिए समय अति शुभ होगा. इन दिनों में खर्चों में कमी आएगी, धन संबंधी परेशानी का अंत होगा. कमाई के नए रास्ते खुलते जाएंगें.
इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है. सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक पहुंचाई गई हैं. हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है. इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी. ZEE UPUK इसकी जिम्मेदारी नहीं लेगा.