Advertisement
trendingPhotos/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2436942
photoDetails0hindi

Navratri Colours 2024: नवरात्रि में हर दिन पहनें मां के पसंदीदा रंग, पूरे परिवार पर बरसेगा भगवती का प्यार

Navratri 2024: नवरात्रि हिंदू फेस्टिवल है, जो पूरे नौ दिनों तक चलता है. पूरे नौ दिनों तक मां दुर्गा के अलग-अलग रूपों की पूजा की जाती है. भक्तगण मां दुर्गा की पूजा-उपासना के साथ ही पूरे नौ दिनों का उपवास भी रखते हैं.

 

शारदीय नवरात्रि 2024

1/11
शारदीय नवरात्रि 2024

शारदीय नवरात्रि का त्योहार 3 अक्टूबर से शुरू होने वाला है.  माता रानी को प्रसन्न करने के लिए इन नौ दिनों में खास नौ रंग धारण करने का खास महत्व होता है. आइए जानते हैं मां को कौन से रंग पसंद हैं.  जानते हैं किस दिन कौन सा रंग पहनना शुभ होता है.

 

नवरात्रि के पहले दिन

2/11
नवरात्रि के पहले दिन

नवरात्रि के पहले दिन मां शैलपुत्री की पूजा होती है. पीला रंग मां को प्रिय है, ऐसे में आप इस दिन इस रंग के कपड़े पहन सकते हैं.

 

नवरात्रि के दूसरे दिन

3/11
नवरात्रि के दूसरे दिन

नवरात्रि के दूसरे दिन मां ब्रह्मचारिणी की पूजा होती है. मां का पसंदीदा रंग हरा है. इसलिए आप इस दिन हरे रंग के कपड़े पहन सकती है.

 

नवरात्रि के तीसरे दिन

4/11
नवरात्रि के तीसरे दिन

नवरात्रि के तीसरे दिन मां चंद्रघंटा की पूजा होती है. मां चंद्र घंटा का प्रिय रंग भूरा है. मां का आशीर्वाद पाने के लिए आप इस रंग के कपड़े पहनें.

 

नवरात्रि के चौथे दिन

5/11
नवरात्रि के चौथे दिन

नवरात्रि के चौथे दिन आप नारंगी रंग के कपड़े पहने. इस दिन मां कुष्मांडा की पूजा होती है. आप इस दिन नारंगी रंग के वस्त्र पहनें.

 

नवरात्रि के पांचवे दिन

6/11
नवरात्रि के पांचवे दिन

नवरात्रि के पांचवे दिन मां स्कंदमाता की पूजा होती है. मां स्कंदमाता का प्रिय रंग सफेद है और ये उनका फेवरेट है इसलिए आप इस दिन वाइट कपड़े पहनें.

 

नवरात्रि के छठे दिन

7/11
नवरात्रि के छठे दिन

नवरात्रि के छठे दिन मां कात्यायनी की पूजा की जाती है.आप इस दिन लाल रंग के कपड़े पहनें क्योंकि ये उनका पसंदीदा  रंग है.

 

नवरात्रि के सांतवे दिन

8/11
नवरात्रि के सांतवे दिन

नवरात्रि के सांतवे दिन मां कालरात्रि की पूजा की जाती है. मां कालरात्रि को नीला रंग पसंद है. आप इस रंग के कपड़े पहनें.

 

नवरात्रि का आंठवा दिन

9/11
नवरात्रि का आंठवा दिन

नवरात्रि के आंठवे दिन मां महागौरी की पूजा होती है. मां गौरी को गुलाबी रंग प्रिय है. इस दिन गुलाबी रंग के कपड़े पहनना शुभ होता है. 

 

नवरात्रि का नवां दिन

10/11
नवरात्रि का नवां दिन

नवरात्रि के नवे दिन मां सिद्दिदात्री की पूजा होती है. मां का पसंदीदा रंग बैगनी है. इस दिन आप बैगनी रंग के कपड़े पहनकर मां की पूजा करें.

 

Disclaimer

11/11
Disclaimer

यहां दी गई सभी जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं,वास्तुशास्त्र पर आधारित हैं. Zeeupuk इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता हइसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.