Advertisement
trendingPhotos/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2509295
photoDetails0hindi

Tulsi Vivah Daan: तुलसी विवाह के दिन जरूर करें इनमें से किसी एक चीज का दान, तंगहाली से उबर जाएगा जीवन!

Tulsi Vivah 2024: तुलसी विवाह कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को आयोजित किया जाता है. इस दिन से विवाह और अन्य सभी मांगलिक कार्यों की शुरुआत होती है. इस दिन कुछ चीजों का दान करने से प्रभु की कृपा बनी रहती है. इस दिन, जो लोग पुत्री की कामना करते हैं, उन्हें तुलसी माता को अपनी पुत्री मानकर उनका कन्या दान करना चाहिए.

तुलसी विवाह 2024

1/12
तुलसी विवाह 2024

तुलसी विवाह कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को मनाया जाता है.   इस दिन से विवाह और अन्य सभी मांगलिक कार्यों की शुरुआत होती है.

 

तुलसी विवाह कब है ?

2/12
तुलसी विवाह कब है ?

तुलसी माता का भगवान शालिग्राम के साथ विवाह करवाया जाता है. हिंदू पंचांग के अनुसार, इस साल तुलसी विवाह 13 नवंबर 2024 को होगा. तुलसी और शालिग्राम भगवान का विवाह प्रदोष काल में संपन्न करना चाहिए.

 

सुख और समृद्धि का आशीर्वाद

3/12
 सुख और समृद्धि का आशीर्वाद

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, जो व्यक्ति विधिपूर्वक तुलसी विवाह का आयोजन करता है, उसके वैवाहिक जीवन में सुख और समृद्धि का आशीर्वाद मिलता है.

 

कन्यादान महादान

4/12
कन्यादान महादान

हिंदू धर्म में कन्यादान को महादान माना जाता है और इसका महत्व भी काफी अधिक है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, शालिग्राम भगवान विष्णु के अवतार माने जाते हैं. 

 

दान

5/12
 दान

तुलसी विवाह के दिन विधिपूर्वक तुलसी विवाह कराने से एक कन्यादान समान फल मिलता है. तुलसी विवाह में कुछ चीजों का दान काफी महत्वपूर्ण है.

 

करें इन वस्तुओं का दान

6/12
करें इन वस्तुओं का दान

धार्मिक परंपराओं के अनुसार, तुलसी विवाह के पर्व पर कपड़े और आभूषण का दान करना आवश्यक है. ऐसी मान्यता है कि इससे साधक को लाभ की प्राप्ति होती है.

 

तुलसी माता को अपनी बेटी मान कर कन्या दान

7/12
तुलसी माता को अपनी बेटी मान कर कन्या दान

माना जाता है कि इस दिन बेटी की कामना रखने वाले लोगों को तुलसी माता को अपनी बेटी मान कर उनका कन्या दान करना चाहिए.  इसे जीवन का सबसे बड़ा दान माना गया है.

 

पीले वस्त्र का दान

8/12
पीले वस्त्र का दान

इस दिन आप विष्णु जी की पूजा करें और पीले वस्त्र का दान करें. ऐसा करने से भगवान विष्णु की कृपा प्राप्त होती हैं.

 

अन्न का दान

9/12
 अन्न का दान

इस दिन आप धान, गेहूं, मक्का, बाजरा और उड़द का दान कर सकते हैं, जिससे पितरों की कृपा बनी रहती है.

 

सिंघाड़ा, शकरकंदी

10/12
सिंघाड़ा, शकरकंदी

तुलसी विवाह पर सिंघाड़ा, शकरकंदी और सभी मौसमी फलों का दान करना चाहिए। इससे भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है.

 

गुड़ का दान

11/12
गुड़ का दान

मान्यताओं के अनुसार, तुलसी विवाह के दिन गुड़ का दान करना चाहिए, जिससे जीवन में सुख और समृद्धि का वास होता है.

 

डिस्क्लेमर

12/12
डिस्क्लेमर

यहां बताई गई सारी बातें धार्मिक मान्यताओं पर आधारित हैं. इसकी विषय सामग्री और एआई द्वारा काल्पनिक चित्रण का Zeeupuk हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.