Shaniwar ke Upay: आज 5 जुलाई दिन शनिवार है. सप्ताह के अन्य दिनों की तरह शनिवार का भी खास महत्व है. हिंदू धर्म में यह दिन शनि देव को समर्पित होता है. इस दिन शनिदेव की पूजा-अर्चना की जाती है. मान्यता है कि आज के दिन शनिदेव की उपासना करने से उनकी कृपा दृष्टि बनी रहती है. जिस भक्त पर शनिदेव की कृपा होती है, उससे दुख-दर्द व संकट कोसों दूर रहता है. शनिवार के दिन कुछ उपाय करने से आप भी शनिदेव को प्रसन्न कर सकते हैं. इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे ही उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शनिवार को करें ये उपाय
1. इस दिन सुबह उठकर स्नान आदि के बाद मंदिर जाकर शनिदेव का दर्शन जरूर करें. इस दौरान शनि चालीसा का पाठ करें. ऐसा करना फलदायी होता है.
2. शनिवार के दिन शनि बीज मंत्र का जाप करें. कहते हैं कि इससे शनि दोष को कम किया जा सकता है.
3. वहीं शनिवार के दिन शनिदेव के अशुभ प्रभाव को कम करने के लिए और शुभ प्रभावों को बढ़ाने के लिए नीलम रत्न पहनें. रत्न धारण के पहले किसी जानकार से जरूर बात कर लें. 
4. शास्त्रों के अनुसार, आज के दिन शनि की कथा का पाठ करना चाहिए. पाठ से शनि दोष कम होता है और शनिदेव की कृपा होती है. 
5. आज के दिन जरूरतमंदों को काला छाता, काले जूते, काले तिल, काली उड़द और काले वस्‍त्र का दान करना चाहिए. ऐसा करना से अनजाने में किए पापों का नाश होता है. 
6. शनिवार को उड़द की दाल की खिचड़ी का शनिदेव को भोग लगाएं. इसके बाद गरीबों में प्रसाद बांट दें. इस उपाय से आर्थिक स्थिति में सुधार होता है. 


शनि देव को प्रसन्न रखने के लिए करें इन मंत्रों का जाप
सामान्य मंत्र- ॐ शं शनैश्चराय नमः।
शनि महामंत्र- ॐ निलान्जन समाभासं रविपुत्रं यमाग्रजम। छायामार्तंड संभूतं तं नमामि शनैश्चरम॥
शनि का वैदिक मंत्र- ऊँ शन्नोदेवीर-भिष्टयऽआपो भवन्तु पीतये शंय्योरभिस्त्रवन्तुनः।
शनि गायत्री मंत्र­- ऊँ भगभवाय विद्महैं मृत्युरुपाय धीमहि तन्नो शनिः प्रचोद्यात्।
तांत्रिक शनि मंत्र- ऊँ प्रां प्रीं प्रौं सः शनैश्चराय नमः। 


Aaj Ka Panchang 5 August: आज का पंचांग, जानें शनिवार की तिथि, ग्रह, शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय


Venus Transit 2023: 7 अगस्त को शुक्र बदलेंगे राशि, इन राशि के जातकों का वैवाहिक संबंध ठीक नहीं रहेगा


Watch Astro Remedies: अगर बेवजह के शत्रुओं ने कर दिया है आपका जीना दुश्वार, तो ज्योतिष के उपाय करेंगे बेड़ा पार