Maa Durga Names For Daughter: मां दुर्गा के नाम पर रखें अपनी लाड़ली का नाम, यहां देंखे माता से जुड़े यूनिक और मॉर्डन नाम
Baby Girl Names Inspired from Maa Durga: मां दुर्गा के नाम पर अपनी बेटी या कन्याओं का नाम रखना बेहद शुभ माना जाता है. मां दुर्गा के कई शक्तिशाली और सुंदर नाम हैं, जिन्हें आप अपनी बेटी के लिए चुन सकती हैं. कोशिश करें कि आप सालों से चलते आ रहे नामों से कुछ अलग सोचकर नाम रखें.
Baby Names on Maa Durga: हिंदू धर्म में नवरात्रि का पर्व बहुत खास होता है. हर कोई मां का आशीर्वाद पाना चाहता है. इस पावन अवसर पर नवजात शिशुओं को मां दुर्गा के विभिन्न रूपों के नाम देना बहुत शुभ माना जाता है. नवरात्रों के खास मौके पर यदि आप अपने बच्चे को माता का आशीर्वाद देना चाहते हैं तो ऐसे में आप यहां दिए गए नामों में से कोई एक नाम अपनी बच्ची के लिए चुन सकते हैं. इन नामों को रखने से माता रानी का आशीर्वाद सदा आपके बच्चे पर बना रह सकता है. ऐसा कहते हैं कि हमारा नाम ही हमारे व्यक्तित्व को प्रभावित करता है. अगर आप भी अपनी प्यारी बेटी के लिए शानदार नाम और लेटेस्ट नाम ढूंढ रहे हैं तो इस लिस्ट को चेक करें, जो आपकी बेटी के लिए बेस्ट हो सकती है.
मां दुर्गा के नाम पर रखा गया बेटी का नाम बच्चे पर भी शुभ असर डालता है. साथ ही मां दुर्गा की कृपा भी बेटी को मिलती रहेगी. आप अपनी बेटी का जो भी नाम रखें उसका अर्थ होना चाहिए. हर नाम के पीछे उसका मतलब होना चाहिए.
मां दुर्गा के नाम पर लड़कियों के नाम (Baby Girl Names Inspired from Maa Durga)
अनीका, अपर्णा, नित्या, वाराही, वामिका, गौरी,गौतमी,सौम्या, आद्या,शैला,शक्ति और अनंता जैसे नाम आप अपनी बेटी के लिए चुन सकते हैं. इन नामों के बहुत ही गहराई वाले अर्थ हैं, जो कन्याओं के लिए लकी हो सकते हैं. आप भव्या, मलिनी,सुधा,वैष्णवी, जया,ऐशानी, गयाना, गिरीश, गावेशना, सारिका, कायरा और सोहा जैसे नाम सिलेक्ट सकते हैं.
देवी के नाम पर मॉर्डन लड़कियों के नाम (Modern Baby Girl Names Inspired from Maa Durga)
कामाक्षी,कौशिकी,ख्याति,ललिता ,महामाया,रोहिणी,शैलवी
देवी के नाम पर यूनिक लड़कियों के नाम (Unique Baby GirlNames Inspired from Maa Durga)
मंगला,नंदिनी,नित्या,शांभवी,सृष्टि,साक्षी आदि हैं.
Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं,वास्तुशास्त्र पर आधारित हैं. Zeeupuk इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता हइसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.